लालकुआं (बिंदुखत्ता): छोटी दीपावली की रात बिंदुखत्ता क्षेत्र में एक पशुपालक पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा, जब अज्ञात कारणों से उसकी चार दुधारू पशुओं की मौत हो गई। घटना संजय नगर द्वितीय की है, जहां पशुपालक खुशाल राम की गौशाला में एक गाय, दो भैंसें और एक भैंस का बछड़ा मृत पाए गए।पशु चिकित्सकों के अनुसार प्रारंभिक जांच में यह मामला जहरीला चारा खाने से हुई मौत का प्रतीत होता है। पशु चिकित्साधिकारी डॉ. सुनील उपाध्याय ने बताया कि टीम ने मौके पर पहुंच कर मृत पशुओं का निरीक्षण किया और गौशाला में प्रयोग किए गए चारे के नमूने जांच हेतु एकत्र किए हैं।
पीड़ित पशुपालक खुशाल राम ने बताया कि उसकी दो भैंसें और पड़िया दिन में जंगल चरने गई थीं और शाम को लौटने पर सभी जानवरों को कुट्टी खिलाई गई। रात करीब 10 बजे के आसपास तीन पशुओं की मौत हो गई, जबकि बंधी गाय ने रात एक बजे दम तोड़ दिया।इस घटना से पूरे परिवार में कोहराम मच गया और आसपास के ग्रामीणों में भी शोक की लहर दौड़ गई। खुशाल राम का मुख्य व्यवसाय दुग्ध उत्पादन था, जिससे परिवार की आजीविका चलती थी। अब सभी पशुओं की अचानक मौत से परिवार गहरे आर्थिक संकट में है।नैनीताल दुग्ध संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा ने इस दर्दनाक घटना पर दुख जताते हुए कहा कि दीपावली अवकाश के बाद पीड़ित परिवार को उचित आर्थिक सहायता और मुआवजा दिलाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। वहीं, समाजसेवी प्रमोद कॉलोनी ने राज्य सरकार एवं दुग्ध संघ से तत्परता से राहत राशि उपलब्ध कराने की मांग की है।फोटो परिचय: बिंदुखत्ता में अज्ञात कारणों से मृत पाए गए दुधारू पशु