mausam
खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में इन दिनों उच्च हिमालयी क्षेत्रों में लगातार बर्फबारी हो रही है. जिस कारण ठंड में इजाफा हो गया है. वहीं लोग सुबह-शाम ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं. वहीं मौसम विभाग के मुताबिक आज प्रदेश में मौसम सामान्य बना रहेगा.

उत्तराखंड में बुधवार को मौसम राज्य भर में सामान्य रहेगा. प्रदेश भर में किसी भी जिले के लिए बारिश या बर्फबारी को लेकर अलर्ट जारी नहीं हुआ है. हालांकि राज्य के पर्वतीय जनपदों में पाला लोगों की दिक्कतें बढ़ा सकता है. मौसम विभाग ने पर्वतीय जनपदों में पाले को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है.

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: परिवार में मारपीट, तमंचा लेकर दौड़ा युवक

उत्तराखंड में मौसम विभाग के अनुसार आज मौसम सामान्य बना रहेगा. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार प्रदेश भर में कहीं भी बारिश या बर्फबारी की संभावना नहीं है. राज्य भर में मौसम शुष्क रहेगा और पर्वतीय जनपदों से लेकर मैदानी जनपदों में अच्छी धूप देखने को मिल सकती है. इस दौरान राज्य भर में तापमान भी स्थिर रहेगा. पर्वतीय जनपदों में ठंडी हवा सुबह और शाम के वक्त लोगों को ठंड का एहसास दिला सकती है.

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: किच्छा के चाचा लाया नशे की खेप, धरा गया इंजेक्शन तस्कर

उधर दूसरी तरफ पर्वतीय जनपदों में भले ही बारिश या बर्फबारी को लेकर मौसम विभाग ने किसी तरह का अलर्ट जारी नहीं किया है. लेकिन यहां पर पाला लोगों की मुसीबतें बढ़ा सकता है. शायद इसलिए मौसम विभाग ने पाले को लेकर पर्वतीय जनपदों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. ऐसी स्थिति में लोगों को पाले को लेकर विशेष एहतियात बरतने के सुझाव दिए गए हैं. राजधानी देहरादून में भी राज्य भर की तरह आसमान मुख्य तौर पर साफ रहेगा.

वहीं तापमान के दृष्टिकोण से देखें तो राजधानी में अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. इस तरह देखा जाए तो जहां मौसम विभाग राजधानी में अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी का अनुमान लगा रहा है तो वहीं न्यूनतम तापमान में कमी आ सकती है.मौसम विभाग के विभिन्न स्टेशन पर रिकॉर्ड किए गए तापमान को देखें तो देहरादून पंतनगर मुक्तेश्वर और नई टिहरी सभी जगह अधिकतम तापमान सामान्य से कम दिखाई दे रहा है, जबकि इन चार स्टेशन पर न्यूनतम तापमान सामान्य के करीब ही है.