डंपर की चपेट में आकर निजी कंपनी में कार्यरत कर्मचारी की मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
डंपर की चपेट में आकर निजी कंपनी में कार्यरत कर्मचारी की मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
कोतवाली क्षेत्र देवलचौड़ स्थित आनंदपुर धनपुरी निवासी नवीन सिंह (45) रामपुर रोड स्थित पाल फ्रोजन प्लांट में मशीनरी मेंटेनेंस विभाग में कार्यरत थे। रविवार को उनकी नाइट शिफ्ट की ड्यूटी थी। रविवार रात वह घर से निकले थे। रास्ते में पंचायतघर से कुछ दूरी पर आयुर्वेदिक कॉलेज के पास स्कूटी में डंपर ने टक्कर मार दी जिससे नवीन गंभीर रूप से घायल हो गए और स्कूटी भी क्षतिग्रस्त हो गई। स्थानीय लोग नवीन को लेकर सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
वन रैंक वन पेंशन वेतन विसंगतियों की मांग को लेकर, पूर्व सैनिकों ने निकाला जुलूस सौंपा ज्ञापन
सूचना पर पहुंची मेडिकल चौकी पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दी। सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। नवीन के परिवार में उनकी पत्नी शोभा और दो बेटी महक और हर्षिका हैं। बड़ी बेटी कक्षा आठ और छोटी बेटी कक्षा दो में पढ़ती है।