खबर शेयर करें -

ऋषिकेश पुलिस ने नशा बेचने वाली रेखा साहनी पर गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई करते हुए उसकी संपत्ति को जब्त किया है. वहीं, एसएसपी अजय सिंह ने नशा तस्करों के खिलाफ इस प्रकार की कार्रवाई लगातार करने की बात कही है.

शराब और नशीले पदार्थों की तस्करी और बिक्री करके अवैध संपत्ति अर्जित करने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त नजर आ रही है. इसी क्रम में एसएसपी के निर्देश पर पुलिस ने नशा तस्कर रेखा साहनी और उसके साथी मारकंडे की अवैध संपत्ति को जब्त करने की कार्रवाई शुरू कर दी है. जिससे नशा तस्करों में हड़कंप मच गया है.

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: किच्छा के चाचा लाया नशे की खेप, धरा गया इंजेक्शन तस्कर

अवैध संपत्ति को जब्त करने की कार्रवाई शुरू:

पहले पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ शराब और नशीले पदार्थों की तस्करी के कई मुकदमें दर्ज किए, फिर उनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में भी कार्रवाई की गई, लेकिन दोनों आरोपी अपनी हरकतों से बाज नहीं आए. ऐसे में अब दर्ज मुकदमों की विवेचना कर रहे रायवाला थाना प्रभारी निरीक्षक और तहसील प्रशासन ने मिलकर आरोपियों द्वारा नशीले पदार्थ बेचकर अर्जित की गई अवैध संपत्ति को जब्त करने की कार्रवाई शुरू की है.

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: परिवार में मारपीट, तमंचा लेकर दौड़ा युवक

नशा तस्करों के खिलाफ जारी रहेगी कार्रवाई:

भल्ला फार्म श्यामपुर में संयुक्त टीम ने निरीक्षण कर अवैध संपत्ति की पैमाइश कर उसका मूल्यांकन निकालने की प्रक्रिया शुरू की है. वहीं, एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि इस प्रकार की कार्रवाई नशा तस्करों के खिलाफ लगातार जारी रहेगी.