खबर शेयर करें -

हरियाणा के जोझूकलां के गैंगस्टर ने पुलिस से घिरने पर खुद को गोली मार ली। हरियाणा पुलिस उसका पीछा कर रही थी और वह राजस्थान की सीमा पार कर झुंझुनू जिले के सिंघाना के खानपुर गांव पहुंच गया.

जब पुलिस ने उसे घेरा तो उसने तमंचे से खुद को गोली मार ली। पुलिस उसे अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी कैलाश चंद यादव ने बताया कि हरियाणा के बहादुरगढ़ से एसटीएफ की टीम मोबाइल लोकेशन के आधार पर कल्याणा तन झोझूकलां (चरखी दादरी) निवासी गैंगस्टर संजय उर्फ भेलड़िया की तलाश में खानपुर गांव पहुंची थी. वह गांव में बूंदीनाथ आश्रम के पास छिपा हुआ था। हरियाणा पुलिस को देखकर वह खेतों में भागने लगा। पुलिस ने आरोपी का पीछा किया तो कुछ दूर जाकर उसने पिस्तौल निकाल ली। उसने हरियाणा पुलिस को बताया कि उसके पास पिस्तौल है. वहीं, पुलिस ने अपने हथियार भी दिखाये. इस दौरान आरोपी संजय उर्फ भेलदिया ने एक गोली जमीन पर और दूसरी गोली उसके सिर पर मार दी. घायल अवस्था में हरियाणा पुलिस उसे सिंघाना के सरकारी अस्पताल ले गई। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने शव को खेतड़ी नगर की मोर्चरी में रखवाया. सूचना पर झुंझुनूं एसपी राजर्षि राज और बुहाना डीएसपी नोपाराम भाकर मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों और हरियाणा पुलिस से पूरी जानकारी ली.

 

भेड़िया बाबा गैंग का सदस्य था

भेड़िया बाबा गैंग का सदस्य था. यह गिरोह हरियाणा के चरखी दादरी और भिवानी सहित अन्य स्थानों पर सक्रिय है। आरोपी संजय बार-बार अपनी लोकेशन बदल रहा था. एसटीएफ की टीम कई दिनों से आरोपी का पीछा कर रही थी. मंगलवार सुबह से ही आरोपी की लोकेशन खानपुर गांव की ओर इशारा कर रही थी। लोकेशन के आधार पर पुलिस यहां पहुंची। उसके खिलाफ विभिन्न थानों में डकैती, आर्म्स एक्ट, डकैती, अपहरण, जानलेवा हमला समेत अन्य धाराओं में 15 से अधिक मामले दर्ज हैं.