हमास से लड़ाई के बीच इजरायल की सेना ने शुक्रवार को फिलिस्तीन के लोगों को उत्तरी गाजा खाली करने के लिए 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया था. इस बीच इजरायल डिफेंस फोर्स ने दावा किया है कि हमास फिलिस्तीनी नागरिकों को उत्तरी गाजा से दक्षिणी गाजा की ओर जाने से रोक रहा है.
हमास से लड़ाई के बीच इजरायल की सेना ने फिलिस्तीन के लोगों को उत्तरी गाजा खाली करने के लिए 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया था. आईडीएफ ने शुक्रवार को कहा था कि गाजा के लोग अपनी सुरक्षा के लिए गाजा पट्टी के दक्षिणी हिस्से में चले जाएं. इस बीच इजरायल डिफेंस फोर्स ने दावा किया है कि हमास फिलिस्तीनी नागरिकों को उत्तरी गाजा से दक्षिणी गाजा की ओर जाने से रोक रहा है. इस बीच गाजा में अब तक मरने वालों की संख्या 2215 हो गई है. इनमें 724 बच्चे शामिल हैं.
इजरायल डिफेंस फोर्स ने ट्वीट किया, “हमारे पास सबूत हैं कि हमास फिलिस्तीनी नागरिकों को उत्तरी से दक्षिणी गाजा की ओर जाने से रोकने के लिए बाधाएं खड़ी कर रहा है. हमास नागरिकों को नुकसान पहुंचाने पर गर्व करता है और प्रत्येक नागरिक क्षति के लिए जिम्मेदार है.”
इजरायल ने उत्तरी गाजा के 11 लाख लोगों को इलाका खाली करने का निर्देश दिया था, जिसे लेकर वहां अफरा-तफरी का माहौल है. इसको लेकर संयुक्त राष्ट्र ने भी कहा था कि इतने बड़े पैमाने पर लोगों के दक्षिणी गाजा जाने से बेहद गंभीर स्थिति पैदा हो सकती है.
IDF ने क्या चेतावनी दी थी?
इसके बाद आईडीएफ ने गाजा के लोगों के नाम एक बयान जारी कर कहा, ‘आप शहर में दोबारा तभी वापस आएंगे जब अगला बयान जारी कर आपको शहर में आने की अनुमति दी जाएगी. हमास के आतंकी गाजा शहर के घरों में बनी सुरंगों और गाजा के निर्दोष लोगों के घरों के अंदर छिपे हुए हैं. अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए गाजा शहर के दक्षिणी हिस्से में चले जाएं और अपने परिवार को हमास के उन आतंकियों से दूर रखें जो आपको ढाल की तरह इस्तेमाल कर रहे हैं.’
आईडीएफ का दावा- हमले का नेतृत्व करने वाला ढेर
इस बीच इजरायल डिफेंस फोर्स ने दावा किया है कि 7 अक्टूबर हमास ने अली कादी के नेतृत्व में इजरायल में अमानवीय, बर्बर नरसंहार का नेतृत्व किया था, उसे हमने ढेर कर दिया है. हमास के सभी आतंकवादियों का यही हश्र होगा.
सीरिया के एयरपोर्ट पर बमबारी शुरू
इस बीच इजरायल ने सीरिया के अलेप्पो एयरपोर्ट पर बमबारी शुरू कर दी है. सीरिया सरकार के समर्थक मीडिया आउटलेट का कहना है कि इजरायल की सेना ने उत्तरी शहर अलेप्पो के इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हमला किया है, जिसकी वजह से वहां सेवाएं रोक दी गई हैं.
सीरिया के दैनिक समाचार पत्र अल-वतन के मुताबिक, इजरायल की ओर से अलेप्पो एयरपोर्ट पर किए हमले ने रनवे को प्रभावित किया है. बीते गुरुवार को इसी तरह के इजरायली हमले के बाद ठीक करने के कुछ ही घंटों बाद यहां सेवाएं रोक दी गई हैं. अलेप्पो एयरपोर्ट पर हमला सीरिया से गोलान हाइट्स में दो रॉकेट दागे जाने के तुरंत बाद हुआ.
हिजबुल्लाह के सैन्य ठिकानों पर हमला
इजरायली वायु सेना ने लेबनानी क्षेत्र में हिजबुल्लाह पर हमला किया है. आईडीएफ के विमानों, तोपों और टेंकों ने बीते शनिवार को लेबनान के आतंकी संगठन हिजबुल्ला के कई सैन्य ठिकानों पर हमला किया. इजरायल की ओर से यह हमला हिजबुल्लाह की ओर से दागे गए रॉकेट के जवाब में किया गया है.
इजरायल ने गाजा पर जमीनी हमले की तैयारी की
फिलीस्तीनियों के पलायन के बीच इजरायल ने गाजा पर जमीनी हमले की तैयारी कर ली है. इस बीच इजरायल के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने लेबनान के आतंकवादी समूह हिजबुल्लाह को दूसरे मोर्चे पर युद्ध शुरू नहीं करने की चेतावनी दी और ऐसा करने पर “लेबनान के विनाश” की धमकी दी.
अमेरिका के 29 नागरिकों की मौत
अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने बताया कि इजरायल युद्ध में उसके 29 नागरिकों की मौत की पुष्टि हो चुकी है. यूएस विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि इसके अलावा 15 अमेरिकी नागरिकों के बारे में अभी भी कोई जानकारी नहीं मिल सकी है. इसके अलावा कनाडा के चार नागरिकों की भी इस युद्ध में मौत हो गई है. इस बीच कनाडा अपने नागरिकों की तैयारी भी कर रहा है.
अमेरिकी नागरिक राफा क्रॉसिंग की ओर बढ़ें: US
अमेरिका ने गाजा में अपने नागरिकों को राफा क्रॉसिंग के करीब जाने की सलाह दी है. अमेरिकी सरकार ने शनिवार को अपने नागरिकों को सलाह दी कि वे मिस्र के साथ लगने वाले राफा बॉर्डर की ओर बढ़ें. इजरायल में हमास के हमले के बाद घनी आबादी वाले तटीय इलाके में इजरायली सैन्य जवाबी कार्रवाई हुई.
विदेश विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, वाशिंगटन ने फिलिस्तीनी-अमेरिकी नागरिकों को निकलने की अनुमति के लिए शनिवार दोपहर तक मिस्र, इजरायल और कतर के साथ बातचीत की है.
अमेरिका भेजेगा दूसरा विमानवाहक पोत
इस बीच अमेरिका ईरान और हिजबुल्लाह को इजरायल-हमास युद्ध में शामिल होने से रोकने के लिए इजरायल के पास पूर्वी भूमध्य सागर में विमान वाहक पोत भेजेगा.
सीनियर अमेरिकी अधिकारी ने एबीसी न्यूज को बताया कि यूएसएस आइजनहावर कैरियर स्ट्राइक ग्रुप को पूर्व भूमध्य सागर में शामिल होने के लिए आदेश दिया जाएगा. इससे पहले यूएसएस गेराल्ड आर फोर्ड कैरियर इजरायल पहुंच चुका है.
यूरोपीय यूनियन ने मंगलवार को बुलाई इमरजेंसी मीटिंग
यूरोपीय यूनियन के नेता मंगलवार को मिडिल-ईस्ट में बने हालात को लेकर इमरजेंसी वर्चुअल मीटिंग करेंगे. यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष चार्ल्स मिशेल ने शनिवार को कहा कि उन्होंने इजरायलियों पर हमास के हमलों और इजरायल की प्रतिक्रिया पर चर्चा करने के लिए मंगलवार को यूरोपीय संघ के नेताओं का एक वीडियो कॉन्फ्रेंस शिखर सम्मेलन बुलाया है.
मिशेल ने कहा कि एक सप्ताह पहले हुए क्रूर आतंकवादी हमलों के बाद ब्लॉक इजराइल के लोगों के साथ “पूर्ण एकजुटता” से खड़ा है. यूरोपीय संघ के नेताओं को एक निमंत्रण पत्र में, मिशेल ने कहा कि इजरायल को अंतरराष्ट्रीय कानून के अनुपालन में अपनी रक्षा करने का अधिकार है.
हमास ने 7 अक्टूबर को किया था हमला
इजरायल और हमास के बीच युद्ध का आज 9वां दिन है. बीते 7 अक्टूबर को फिलिस्तीन आर्म्स ग्रुप हमास ने गाजा पट्टी से इजरायल पर रॉकेट हमलों की झड़ी लगा दी थी. हमास ने हमलों की जिम्मेदारी लेते हुए इसे इसे इजरायल के खिलाफ सैन्य कार्रवाई बताया. हमास ने गाजा पट्टी से करीब 20 मिनट में 5,000 रॉकेट दागे थे. इतना ही नहीं, इजरायल में घुसपैठ की और कुछ सैन्य वाहनों पर कब्जा कर लिया था. इस जंग में दोनों ओर के सैकड़ों लोगों की मौत हो गई.
इजरायल की ओर से गाजा पट्टी पर लगातार बमबारी की जा रही है. वहीं, फिलिस्तीन में हमास के लड़ाके भी शांत अबतक नहीं पड़े हैं. वो इजरायल पर अभी भी तीन मोर्चे से अटैक कर रहे हैं. लेबनान, समंदर से सटे इलाके और इजिप्ट से सटे साउथ गाजा से रॉकेट और मिसाइलें दागी जा रही हैं.
लाखों लोगों ने गाजा से किया पलायन
7 अक्टूबर को शुरू हुए इस युद्ध के बाद अब तक गाजा में 22 हजार से ज्यादा इमारतें तबाह हो गई हैं. इस दौरान 10 अस्पतालों और 48 स्कूलों पर इजरायल ने बमबारी की. गाजा में अब तक मरने वालों की संख्या 2215 हो गई है. इनमें 724 बच्चे शामिल हैं. संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक, गाजा में तीन लाख से ज्यादा लोग घर छोड़ने को मजबूर हुए हैं.