खबर शेयर करें -

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बुधवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी को उनकी जाति और धर्म पूछने के लिए उन पर मुकदमा करने की चुनौती दी। उन्होंने इसके साथ ही लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ विपक्षी पार्टी द्वारा दिए गए विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव को ”राजनीतिक हथकंडा” करार दिया।

यह भी पढ़ें -  भारत: ल्यूपिन को बड़ी सफलता: कैंसर रोगियों के 'न्यूट्रोपेनिया' उपचार हेतु बायोसिमिलर दवा 'आर्मलुपेग' को मिली अमेरिकी FDA की मंज़ूरी

उग्र हिंदुत्व वाले विचारों के लिए चर्चित गिरिराज सिंह ने संवाददाताओं से कहा कि राहुल गांधी जाति आधारित गणना की मांग कर रहे हैं लेकिन अगर कोई उनकी जाति पूछता है और प्रधानमंत्री किसी नेता (अनुराग ठाकुर) का भाषण साझा करते हैं तो यह विशेषाधिकार हनन के तहत क्यों आना चाहिए।

यह भी पढ़ें -  भारत: ल्यूपिन को बड़ी सफलता: कैंसर रोगियों के 'न्यूट्रोपेनिया' उपचार हेतु बायोसिमिलर दवा 'आर्मलुपेग' को मिली अमेरिकी FDA की मंज़ूरी

उन्होंने कहा, ”मैं आपसे पूछ रहा हूं। अगर यह गलत है तो आप मुकदमा दर्ज कराएं। राहुल गांधी, यह अच्छी बात है कि आप जाति आधारित गणना चाहते हैं। आपकी जाति और धर्म क्या है, देश जानना चाहता है।” सिंह ने यह भी दावा किया कि किसी की जाति या धार्मिक पहचान पूछना कोई अपराध नहीं है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यह कांग्रेस ही थी जो पिछड़ी जातियों के सशक्तीकरण के लिए तैयार काका कालेलकर और मंडल आयोग की रिपोर्ट को दबाए बैठी थी, जबकि भाजपा बिहार में जाति आधारित गणना का समर्थन कर रही थी।