खबर शेयर करें -

जनपद उत्तरकाशी के राजकीय इंटर कॉलेज कमद में छात्राओं बेहोश होकर अजीब हरकत करने का मामला सामने आया है। इस घटना वीडियो भी है, जिसमें छात्राएं अजीब हरकत करते नजर आ रही हैं। बताया जा रहा है कि यह वीडियो विद्यालय के नए भवन का है।

नैनीताल – घर से स्कूल को निकली छात्रा हुई लापता, परिजनों की डांट से क्षुब्ध होकर घर छोड़कर हुई लापता

यह भी पढ़ें -  🚍💬 “पर्वतीय क्षेत्रों में फिर से दौड़ें रोडवेज बसें!” — सांसद अजय भट्ट की मुख्यमंत्री को चिट्ठी, जनता की आवाज़ को दिया स्वर 🏞️🚌

राजकीय इंटर कॉलेज कमद में छात्राओं बेहोश होकर अजीब हरकत करने का मामला सामने आया है। इस घटना वीडियो भी है, जिसमें छात्राएं अजीब हरकत करते नजर आ रही हैं। बताया जा रहा है कि यह वीडियो विद्यालय के नए भवन का है।

ग्रामीणों ने बताया कि विद्यालय के नए भवन में प्रवेश के बाद लगातार यह समस्या सामने आ रही है। लेकिन आज कई छात्राएं एकसाथ बेहोश हो गईं और अजीब हरकत करने लगीं। उसके बाद छात्राओं को अस्पताल ले जाया गया, फिर वहां से गांव लाया गया। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में देवी-देवताओं ने छात्राओं की रक्षा की है।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: मिलावटखोरों पर एफडीए का शिकंजा, दो क्विंटल लावारिस मिठाई बरामद, त्योहारों से पहले जिले में सख्त निगरानी

ग्रामीणों का यह भी कहना है कि विद्यालय के नए भवन में जाने के बाद यह समस्या आयी है। इधर जानकारों ने इसके मनोवैज्ञानिक कारण बताए हैं। वहीं, कुछ ने इसे हिस्टीरिया के दौरे भी बताया है।

यह भी पढ़ें -  💔 प्रेमिका की सगाई की फोटो देख तड़प उठा दिल! प्रेमी ने फंदे से लटककर खत्म की जिंदगी — दोस्तों की आंखों के सामने खुला खौफनाक मंजर

नैनीताल – घर से स्कूल को निकली छात्रा हुई लापता, परिजनों की डांट से क्षुब्ध होकर घर छोड़कर हुई लापता

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad