खबर शेयर करें -

जनपद उत्तरकाशी के राजकीय इंटर कॉलेज कमद में छात्राओं बेहोश होकर अजीब हरकत करने का मामला सामने आया है। इस घटना वीडियो भी है, जिसमें छात्राएं अजीब हरकत करते नजर आ रही हैं। बताया जा रहा है कि यह वीडियो विद्यालय के नए भवन का है।

नैनीताल – घर से स्कूल को निकली छात्रा हुई लापता, परिजनों की डांट से क्षुब्ध होकर घर छोड़कर हुई लापता

यह भी पढ़ें -  🔴 अंकिता भंडारी हत्याकांड: दो साल बाद ट्रायल पूरा, 📅 30 मई को आएगा कोर्ट का फैसला ⚖️

राजकीय इंटर कॉलेज कमद में छात्राओं बेहोश होकर अजीब हरकत करने का मामला सामने आया है। इस घटना वीडियो भी है, जिसमें छात्राएं अजीब हरकत करते नजर आ रही हैं। बताया जा रहा है कि यह वीडियो विद्यालय के नए भवन का है।

ग्रामीणों ने बताया कि विद्यालय के नए भवन में प्रवेश के बाद लगातार यह समस्या सामने आ रही है। लेकिन आज कई छात्राएं एकसाथ बेहोश हो गईं और अजीब हरकत करने लगीं। उसके बाद छात्राओं को अस्पताल ले जाया गया, फिर वहां से गांव लाया गया। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में देवी-देवताओं ने छात्राओं की रक्षा की है।

यह भी पढ़ें -  🚨 हल्द्वानी रोडवेज बस अड्डा: मनचलों का गढ़, छेड़छाड़ की घटनाएं बढ़ीं, महिलाओं में दहशत 😟

ग्रामीणों का यह भी कहना है कि विद्यालय के नए भवन में जाने के बाद यह समस्या आयी है। इधर जानकारों ने इसके मनोवैज्ञानिक कारण बताए हैं। वहीं, कुछ ने इसे हिस्टीरिया के दौरे भी बताया है।

यह भी पढ़ें -  🏛️ मुख्यमंत्री धामी का ‘शहर से संवाद’ कार्यक्रम 🚀 शहरी विकास को लेकर की कई बड़ी घोषणाएं | महिलाओं और युवाओं को मिलेगा नया अवसर 🌸✂️💼

नैनीताल – घर से स्कूल को निकली छात्रा हुई लापता, परिजनों की डांट से क्षुब्ध होकर घर छोड़कर हुई लापता