लालकुआँ
(अग्रसर भारत न्यूज):
नैनीताल आंचल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड के तत्वावधान में चोरगलिया में आयोजित एक विशाल दुग्ध उत्पादक गोष्ठी में संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा ने पशुपालकों के लिए बड़ी घोषणा की है। उन्होंने आश्वस्त किया कि सर्दी का मौसम समाप्त होते ही अप्रैल माह से पूर्व दूध के खरीद मूल्यों में वृद्धि की जाएगी।
दुग्ध उत्पादकों की समस्याओं का हुआ समाधान
चोरगलिया में आयोजित इस गोष्ठी में 300 से अधिक दुग्ध उत्पादकों और महिला पशुपालकों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम की मुख्य बातें निम्नलिखित रहीं:
- मूल्य वृद्धि का आश्वासन: अध्यक्ष मुकेश बोरा ने कहा कि जल्द ही बोर्ड बैठक बुलाकर दूध के दामों में बढ़ोतरी पर मुहर लगाई जाएगी।
- पशु हानि पर मुआवजा: संघ ने स्पष्ट किया कि यदि किसी पशु की सर्पदंश या अन्य आकस्मिक कारणों से मृत्यु होती है, तो संघ द्वारा पशुपालक को मुआवजा प्रदान कर आर्थिक संबल दिया जाएगा।
- पारदर्शी व्यवस्था: संघ ने गुणवत्तापूर्ण उत्पादन, समयबद्ध भुगतान और पारदर्शी कार्यप्रणाली को अपनी प्राथमिकता बताया।
महिला शक्ति पर विशेष जोर
गोष्ठी में बड़ी संख्या में पहुँची महिला दुग्ध उत्पादकों की समस्याओं को सुनते हुए मुकेश बोरा ने कहा कि आंचल दुग्ध संघ में महिलाओं की भागीदारी को और अधिक मजबूत किया जाएगा। पशु आहार, स्वास्थ्य सेवाओं और विपणन व्यवस्था को और बेहतर बनाने का संकल्प भी दोहराया गया।
प्रमुख हस्तियों की रही मौजूदगी
गोष्ठी की अध्यक्षता ज्येष्ठ जिला पंचायत सदस्य एवं पूर्व ब्लॉक प्रमुख चिंतामणि चुफाल ने की, जबकि करन गंगोला विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित रहे:
संचालक मंडल सदस्य दीपा रैकवाल, गोविंद सिंह मेहता, सामान्य प्रबंधक अनुराग शर्मा, प्रशासन प्रभारी संजय सिंह भाकुनी, पी एंड आई सुभाष बाबू, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि अर्जुन बिष्ट समेत अनेक ग्राम प्रधान और दुग्ध संघ के अधिकारी एवं कर्मचारी।
“आंचल दुग्ध संघ दुग्ध उत्पादकों के हितों की रक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। किसानों और पशुपालकों की मेहनत का उचित मूल्य दिलाना हमारा लक्ष्य है।” — मुकेश बोरा, अध्यक्ष (नैनीताल दुग्ध संघ)


