खबर शेयर करें -

गुजरात (Gujarat) में आज (सोमवार को) भूपेंद्र पटेल (Bhupendra Patel) सीएम पद की शपथ लेंगे. शपथ ग्रहण का ये पूरा कार्यक्रम दोपहर 2 बजे गांधीनगर में नए सचिवालय के पास हेलीपैड ग्राउंड में आयोजित किया गया है. कार्यक्रम में पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शामिल होंगे. शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पीएम मोदी रविवार को अहमदाबाद पहुंच गए, इस दौरान उन्होंने एक शानदार रोड शो भी किया. आइए जानते हैं कि गुजरात की कैबिनेट में किन नेताओं को जगह मिल सकती है.

गुजरात कैबिनेट के संभावित मंत्री

गुजरात में भूपेंद्र पटेल की कैबिनेट में 25 मंत्रियों को शामिल किया जा सकता है. 25 मंत्री आज भूपेंद्र पटेल के साथ गुजरात में पद और गोपनीयता की शपथ ले सकते हैं. किरीटसिंह राणा, कुंवरजी बावलिया, जयेश रादडिया, कनू देसाई, ऋषिकेश पटेल, मौलू बेरा, अल्पेश ठाकोर, शंभुप्रसाद, रमनलाल वोरा, नरेश पटेल, हर्ष सांघवी, जीतू वाघाणी, गणपत वसावा, दर्शना वाघेला, शंकर चौधरी, बालकृष्ण शुक्ला, हीरा सोलंकी, दर्शना देशमुख, पीसी बरंडा, निकुल पटेल, पंकज देसाई, कौशिक वेकरिया, जगदीश विश्वकर्मा, मनीषा वकील और भानु बाबरिया मंत्री बन सकते हैं.

गुजरात में BJP की ऐतिहासिक जीत

बता दें कि गुजरात में बीजेपी को सबसे बड़ी ऐतिहासिक जीत मिली है. गांधीनगर में आज उनका शपथ ग्रहण होगा. बीजेपी आज (12 दिसंबर को) गुजरात में लगातार 7वीं बार सरकार बनाने वाली है. भूपेंद्र पटेल आज दूसरी बार गुजरात के सीएम बनेंगे. उनको बीजेपी विधायक दल की बैठक में सर्वसम्मति से नेता चुना गया. भूपेंद्र पटेल ने शनिवार को गुजरात के गवर्नर आचार्य देवव्रत से मिलकर राज्य में सरकार बनाने का दावा पेश किया था.

गौरतलब है कि गुजरात विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने 156 सीटों पर जीत दर्ज की. वहीं, कांग्रेस दूसरे नंबर पर रही. कांग्रेस ने 17 सीटों हासिल कीं. इसके अलावा आप 5 सीटों पर जीत पाई और निर्दलीय उम्मीदवार 4 सीटों पर जीते.