खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। राष्ट्रपति से लेकर मंडलायुक्त तक गुहार लगाकर थक चुका पेंट कारोबारी बीमारी और आर्थिक तंगी की चपेट में है। 19 लाख की ठगी का शिकार हुआ कारोबारी पिछले एक साल से न्याय के लिए भटक रहा है। निराश होने पर उसने राज्य स्थापना दिवस पर आत्मदाह की चेतावनी दी है।

हल्दूचौड़ निवासी राहुल पांडेय पेंट कारोबारी हैं और उनकी दोनों किडनी फेल हो चुकी हैं। बैंक से लोन लेकर घर पर पेंट की दुकान खोली। आरोप है कि बनभूलपुरा निवासी सोनू सैफी ने उनसे पेंट खरीदा। शुरुआत में वह भुगतान कर गया। एक दिन अचानक आया और कहा कि उसे बड़े कॉलेज में पुताई का बड़ा ठेका मिला है। इसके लिए लाखों का माल चाहिए। ठेकेदार पेमेंट सही टाइम पर कर रहा था तो भरोसे में 19 लाख का माल राहुल ने दे दिया।

यह भी पढ़ें -  🌏 विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर उत्तरकाशी के युवक से ₹2.23 लाख की ठगी 😱 | फर्जी टिकट देकर भेजा गया दिल्ली एयरपोर्ट ✈️ | दो आरोपी गिरफ्तार जांच में 🚨

पांच माह गुजर जाने के बाद भी जब पेमेंट नहीं मिला तो राहुल ने तगादा शुरू किया। इस पर आरोपी परिवार को जान से मारने की धमकी देने लगा। नवंबर 2023 में पुलिस से शिकायत की, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। राष्ट्रपति से मुख्यमंत्री तक गुहार लगाने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस ठेकेदार को पकड़ कर लाई और बोली इसके पास पैसे तो हैं नहीं, इसे जो नया काम मिलेगा किश्तों में भुगतान करेगा। सोनू ने चेक दिया, जो बाउंस हो गया।

यह भी पढ़ें -  🙏 संत प्रेमानंद महाराज के स्वास्थ्य के लिए हर धर्म की दुआ 🤲🕉️ | कलियर दरगाह में मुस्लिम समाज ने मांगी लंबी उम्र की अर्जी 🌹 | देशभर में भक्त कर रहे प्रार्थना

राहुल ने इससे पहले 22 सितंबर को फेसबुक पर लाइव आकर अपने परिवार के साथ आत्महत्या करने की धमकी दी थी। तब मंडलायुक्त ने कार्रवाई का भरोसा दिया था। इस भरोसे को भी एक माह से अधिक हो चुका है, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। ऐसे में राहुल ने राज्य स्थापना दिवस (9 नवंबर) को अपने घर पर आत्मदाह की चेतावनी दी है। राहुल ने आत्मदाह के लिए सोनू सैफी के साथ जिले व प्रदेश के प्रशासनिक अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराया है।