खबर शेयर करें -

हल्द्वानी :  हीरानगर में मकान के ऊपर बना शोरूम मंगलवार सुबह अचानक धधक गया। पल भर में आग ने विकराल रूप ले लिया। सूचना मिलते ही दमकल मौके पर पहुंच गई और दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन तब तक करोड़ों का माल जलकर खाक हो गया। शोरूम मालिक के मुताबिक यह नुकसान करीब ढाई करोड़ रुपये का है।

यह भी पढ़ें -  🚨 लालकुआं में रहस्यमयी वृद्धा! परिवार से भटकी, बोलने में अक्षम… पहचान कराने को सोशल मीडिया पर अभियान शुरू,आप भी कर सकते हैं मदद

हीरानगर निवासी प्रवीण पांडे और उनके भाई उदित पांडे अपने घर की ऊपरी मंजिल पर वीनस ट्रेडर्स के नाम से कपड़ों का शोरूम चलाते हैं। मंगलवार सुबह परिवार निचले तल पर था। सुबह सात बजे साफ-सफाई करने वाली महिला पहुंची तो उसने ऊपरी मंजिल से धुआं उठता देखा।

यह भी पढ़ें -  🎤 Uttarakhand में फूटा बड़ा विवाद! प्रियंका मेहर के नए गाने ‘Swami Ji Please’ पर बवाल — धार्मिक भावनाएँ आहत, ब्लॉक प्रमुख ने थमाया नोटिस! 😱🔥

जानकारी मिलते ही शोरूम मालिक छत पर पहुंच गए। उन्होंने आग बुझने की कोशिश की, लेकिन काबू नहीं हुई। इधर, खबर मिलते ही दमकल की टीम मौके पर पहुंच गई। करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझा ली गई। शोरूम मालिक प्रवीण पांडे ने बताया कि दुकान में रेडीमेड कपड़े, तैयार ऑर्डर और कपड़ों के थान के अलावा अन्य सामान था, जो जलकर राख हो गया। उन्होंने करीब ढाई करोड़ रुपये का नुकसान का अनुमान जताया है। मौके पर पहुंचे सीएफओ गौरव किरार ने बताया कि प्राथमिक जांच में शार्ट सर्किट से आग का अंदेशा है। मामले की जांच की जा रही है।