खबर शेयर करें -

बनभूलपुरा में हिंसा का शिकार हुए और मामले में पुलिस के गवाह पंकज सक्सेना को जान की धमकी मिली है। इस मामले में उन्होंने पुलिस महानिदेशक से सुरक्षा की मांग की है। इस मामले में जिला अपर जज ने पुलिस से जवाब मांगा है।

यह भी पढ़ें -  भारत: ल्यूपिन को बड़ी सफलता: कैंसर रोगियों के 'न्यूट्रोपेनिया' उपचार हेतु बायोसिमिलर दवा 'आर्मलुपेग' को मिली अमेरिकी FDA की मंज़ूरी

पंकज सक्सेना एक न्यूज चैनल के पत्रकार हैं। 8 फरवरी को हुई हिंसा में वह घायल हुए थे। जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गवाह भी बनाया था। पंकज का कहना है कि 19 अप्रैल को वह मतदान की कवरेज के लिए लिए बनभूलपुरा स्थित कन्या इंटर कॉलेज गए थे। जहां दूसरे समुदाय के लोगों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी। पंकज के मुताबिक उन्होंने पुलिस से सुरक्षा की मांग की थी, लेकिन उन्हें सुरक्षा नहीं दी गई। पंकज का कहना है कि इस मामले में न्यायालय से सीओ लालकुआं से जवाब मांगा है।

यह भी पढ़ें -  भारत: ल्यूपिन को बड़ी सफलता: कैंसर रोगियों के 'न्यूट्रोपेनिया' उपचार हेतु बायोसिमिलर दवा 'आर्मलुपेग' को मिली अमेरिकी FDA की मंज़ूरी

 

 

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad