खबर शेयर करें -

साइबर ठग लोगों को अपने झांसे में लेने के लिए रोज नया तरीका अपना रहे हैं। पॉलीशीट निवासी युवक को साइबर ठगों ने ऑनलाइन नौकरी का लालच दिया। पहले युवक को कुछ मुनाफा भी दिया गया। बाद में ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर रुपया लगवाया।

उत्तराखंड में हिंदी विषय में फेल हो गए 9699 विद्यार्थी, विशेषज्ञों ने कहा- कम हो रही रुचि

साइबर ठग लोगों को अपने झांसे में लेने के लिए रोज नया तरीका अपना रहे हैं। पॉलीशीट निवासी युवक को साइबर ठगों ने ऑनलाइन नौकरी का लालच दिया। पहले युवक को कुछ मुनाफा भी दिया गया। बाद में ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर रुपया लगवाया। लालच में आने के बाद युवक से 16 लाख रुपये से ज्यादा की ठगी कर ली। रुपया एक बार नहीं, बल्कि बार-बार लिया गया। विश्वास बढ़ाने के लिए कई माध्यम अपनाए गए थे।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानीः चलती कार में लगी भीषण आग, सीओ ने किया कार का पीछा

पहले दिया ऑनलाइन जॉब का लालच
हल्द्वानी। पॉलीशीट निवासी 28 वर्षीय युवक ने पुलिस को सौंपी तहरीर में कहा कि उसने ओपन टू वर्क जॉब के लिए आनलाइन रिज्यूम डाला था। बीती 16 मई को उसके व्हाट्सएप नंबर पर पार्टटाइम जॉब के लिए ऑफर आया जिसमें यू-टयूब चैनल सब्सक्राइब करने पर रुपये मिलने की बात कही गई। पीड़ित को एक टेलीग्राम आईडी से बात करने को कहा गया। फिर उसे यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करने का टास्क दिया गया। इसके बाद उसे यूट्यूब के लिंक आने लगे, जिसको सब्सक्राईब करने पर उसके पेटीएम वॉलेट में रुपये भी आने लगे। इससे उसका विश्वास बढ़ गया।

अब लगवाया ऑनलाइन ट्रेडिंग में रुपया

इसके बाद युवक को नया टास्क दिया गया। 17 मई को उसके पेटीएम पेमेंट बैंक खाते से 2000 रुपये उसने बताये गये बैंक खाते में ट्रांसफ कर दिया। उसी दिन उसके पेटीएम खाते में 2920 रुपये की राशि यूपीआई से वापस हो गयी। फिर युवक को लालच दिया गया और एक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन ट्रेडिंग के माध्यम से क्रिप्टो करेंसी में निवेश करने के लिए कहा गया। बताया कि यह जोखिम का काम है लेकिन इसमें मुनाफा भी बहुत होता है। शुरू में हुए मुनाफे से युवक को विश्वास हो गया था। युवक ने बताया कि ये सब बातें टेलीग्राम के माध्यम से होती थीं।

यह भी पढ़ें -  रामनगर में बाघ के हमले से श्रमिक की मौत -ग्रामीणों ने ढेला मार्ग पर वन चौकी के सामने शव रखकर किया प्रदर्शन

बढ़ता गया लालच और कटती रही जेब

17 मई को ही युवक ने अपने एसबीआई बैंक खाते से 5000 रुपये एक अन्य बैंक खाता में डाले लेकिन धनराशि वापस नहीं हुई। फिर युवक को बताया कि क्रिप्टोकरेंसी में और रुपया लगाओ तब मुनाफा होगा। इस तरह से युवक बार-बार रुपया डालता गया। जमा की गयी धनराशि वेबसाइट में क्रिप्टो करेंसी के रूप में दिखती थी। जब रुपया वापस नहीं आया तो ठगों ने युवक को बताया कि पिछली धनराशि डूब गयी है। अगर रुपया वापस चाहिए तो फिर से रुपये जमा करने होंगे। 19 मई को युवक ने अपने मम्मी के बैंक खाते से 6,15,000 रुपये जमा करवाए। यही नहीं इसके बाद युवक से साइबर ठगों ने युवक से कहा कि मुनाफे के 30 प्रतिशत रुपये 4,76,706 टैक्स के रुपये में जमा कर दो। युवक ने अपने बैंक खाते में ये रकम भी डाल दी। ठगी का अहसास होने तक युवक ने 1696720 की धनराशि जमा कर दी थी। जब ठगी का अहसास हुआ तब युवक ने साइबर सेल में शिकायत की। इसके आधार पर रिपोर्ट दर्ज हुई है।

यह भी पढ़ें -  रामनगर में बाघ ने मजदूर को बनाया निवाला, गुस्साए ग्रामीणों ने शव रखकर किया प्रदर्शन, जाम की सड़क

बड़ी खबर उत्तराखंड – लालकुआं अतिक्रमण हटाओ अभियान का दूसरा चरण हुआ शुरू देखिए कहां-कहां चला प्रशासन का बुलडोजर