खबर शेयर करें -

पीजी की व्यवस्था पसंद नहीं आने पर महिला किराएदार और पीजी संचालिका के बीच विवाद हो गया। उसने किराएदार को कमरे से निकाला तो वह किराया वापस मांगने लगी। पैसे वापस नहीं मिले तो किराएदार ने पीजी के गूगल पेज पर नाराजगी भरे कमेंट कर दिए। बात कोतवाली तक पहुंच गई और दोनों में तीखी बहस हुई। बाद में दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया। 

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: परिवार में मारपीट, तमंचा लेकर दौड़ा युवक

पुलिस के मुताबिक मूलरूप से रामनगर की रहने वाली एक युवती दो माह पहले क्षेत्र में ही संचालित पीजी में रहने गई थी। उसने पीजी का एडवांस किराया दिया था, लेकिन जब पीजी की व्यवस्थाएं युवती को पसंद नहीं आई तो विवाद का कारण बन गई। एक हफ्ते में ही उसने कमरा खाली कर दिया और किराया वापस मांगा।

यह भी पढ़ें -  मरचूला बस हादसे में घायल को अस्पताल पहुंचाने वाले एंबुलेंस चालक द्वारा पैसे की मांग करने पर लाइसेंस सस्पेंड

हालांकि संचालिक इसके लिए राजी नहीं हुई। जिसके बाद युवती ने गूगल पेज पर कमेंट किया और मामला कोतवाली तक पहुंच गया। संचालिका का कहना था कि कमेंट से उसकी गूगल रेटिंग गिर रही है और व्यापार पर असर पड़ रहा है। वहीं युवती का कहना था कि वह एक हफ्ते का किराया काट कर बाकी पैसा वापस करे। बात नहीं बनी तो नौबत मुकदमेबाजी तक पहुंच गई। जिसके बाद दोनों के बीच समझौता हुआ।