खबर शेयर करें -

दीपावली में शहर में बिना अनुमति और खुले में पटाखे बेचने को लेकर प्रशासन ने कमर कस ली है. इसी कड़ी में जिला प्रशासन ने 14 पटाखा कारोबारी के लाइसेंस को निरस्त कर दिया है. साथ ही दोबारा पकड़े जाने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है.

नैनीताल जिले के हल्द्वानी शहर में अवैध पटाखा कारोबार को लेकर जिला प्रशासन ने अग्निशमन विभाग के साथ पटाखे की दुकानों पर छापेमारी की. इस दौरान जिला प्रशासन को पटाखे तो नहीं मिले, लेकिन दुकानदारों को सख्त हिदायत देते हुए निर्देशित किया कि भविष्य में पटाखे बेचते हुए पाए गए तो उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. साथ ही जिला प्रशासन ने 14 पटाखा कारोबारियों के लाइसेंस को भी निरस्त कर दिया है. सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने बताया कि सुरक्षा के दृष्टिगत हाईकोर्ट के निर्देश के बाद शहर के 14 पटाखा कारोबारियों के लाइसेंस को निरस्त कर दिया गया है. शिकायत मिल रही थी कि कुछ दुकानदारों द्वारा पटाखे बेचे जा रहे हैं. इसके बाद अग्निशमन विभाग के अधिकारियों के साथ दुकानों पर छापेमारी की गई. इस दौरान दुकानदारों को सख्त हिदायत दी गई है कि भविष्य में पटाखे का कारोबार शहर में ना करें.

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में दो भाइयों में बछिया को लेकर मारपीट, छोटे की हुई मौत, बड़ा भाई गिरफ्तार

छापेमारी के दौरान दिए सख्त निर्देश: 

इसके अलावा दुकानदारों से एफिडेविट लिया गया है कि भविष्य में वह शहर के भीतर पटाखों का कारोबार नहीं करेंगे. गौरतलब है कि हल्द्वानी शहर में कई जगहों पर पटाखे बिना अनुमति लिए बेचे जाते हैं, जो हादसों को दावत देते हैं. इसके बाद हाईकोर्ट ने शहर में संचालित होने वाले सभी पटाखा कारोबारियों के लाइसेंस निरस्त करने के निर्देश दिए थे. जिसके बाद जिला प्रशासन और अग्निशमन विभाग ने छापेमारी कर दुकानदारों को सख्त निर्देश जारी किए हैं.

यह भी पढ़ें -  नैनीताल मस्जिद कब-कब बनीं? कहां से हुई फंडिंग? निर्माण दस्तावेज सरकारी कार्यालयों से गायब, आंख मूंदे बैठा प्रशासन