खबर शेयर करें -

बनभूलपुरा की लड़कियों ने सोमवार रात काठगोदाम थाना क्षेत्र में जमकर शराब पी। नशा सिर पर सवार हुआ तो लड़कियां सड़क पर उतर आईं और हंगामा शुरू कर दिया।

रात करीब 10 बजे लड़कियों के हाई वोल्टेज ड्रामे को देखने के लिए तमाशबीन जमा हो गए और सड़क पर जाम लग गया। सूचना पर पहुंची काठगोदाम पुलिस ने बमुश्किल लड़िकयों को काबू किया और जाम खुलवाया।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड निकाय चुनाव, बागियों पर बीजेपी की कार्रवाई शुरू, 139 नेताओं को किया पार्टी से बाहर

पुलिस के मुताबिक घटना काठगोदाम थाने से करीब एक किलोमीटर दूर गौलापार की है। रात करीब 10 बजे पुलिस को सूचना मिली कि तीन लड़कियां शराब के नशे में धुत हैं और गौला बाईपास पर हंगामा कर रही हैं। बीच सड़क हंगामे की वजह से सड़क पर जाम लग गया है।

यह भी पढ़ें -  ड्यूटी पर तैनात रेलवे गेटमैन के साथ अभद्र व्यवहार, RPF ने 4-5 अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज कर गिरफ्तारी की प्रक्रिया शुरू की

जानकारी मिलते ही थाने से पुरुष पुलिस कर्मियों के साथ महिला पुलिस कर्मियों को मौके पर भेजा गया। किसी तरह तीनों लड़कियों को सड़क से किनारे कर जाम खुलवाया गया। पुलिस तीनों को थाने लाई।

यह भी पढ़ें -  बिंदुखत्ता उत्तरायणी कौतिक का विधायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट ने किया उद्घाटन, प्रतियोगिताओं में स्कूली बच्चों ने जमाया रंग

जहां उनके परिजनों को भी बुलाया गया। पूछताछ में लड़कियों ने बताया कि वह बनभूलपुरा की रहने वाली हैं। काठगोदाम थानाध्यक्ष विमल मिश्रा ने बताया कि नशे में हंगामा करने वाली लड़कियों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई है। मौके पर परिजनों को बुलाकर तीनों को उनके सुपुर्द कर दिया गया है।