खबर शेयर करें -

 

हल्द्वानी: प्रदेश में बीते दिन से बारिश का दौर जारी है. भारी बारिश से नदी नाले उफान पर हैं. साथ ही उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी का दौर जारी है. वहीं हल्द्वानी में भी बारिश कहर बनकर टूट रही है. वहीं भारी बारिश से गौला बैराज का जलस्तर बढ़ गया. जिसको देखते हुए प्रशासन ने कर्मचारियों को अलर्ट कर दिया है.

गौर हो कि पर्वतीय अंचलों में हो रही बारिश से नदी नालों का जलस्तर काफी बढ़ गया है. भारी बारिश से गौला बैराज का जलस्तर बढ़ गया. जिसको देखते हुए प्रशासन ने कर्मचारियों को अलर्ट कर दिया है. वहीं उधम सिंह नगर जनपद के किच्छा के बंडिया स्थित नमक फैक्ट्री के पास नदी पर बना अस्थाई रपटा तेज बहाव में बह गया. जिस कारण नदी के दूसरी ओर रह रहे दर्जनों परिवारों का संपर्क शहर से कट गया. हालांकि प्रशासन ने लगभग पचास लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर भेज दिया है. लेकिन नदी के उस पार अभी भी कई परिवार मौजूद हैं. एडीएम ने देर रात मौके पर पहुंच कर जानकारी ली और पीडब्ल्यूडी को तत्काल आवाजाही के लिए अस्थाई व्यवस्था करने के निर्देश जारी किए हैं.

बता दें कि मौसम विभाग ने आज प्रदेश के देहरादून, पौड़ी, नैनीताल और चंपावत में भारी बारिश की आशंका जताई है. मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के कुछ जनपदों में आकाशीय बिजली चमकने के साथ ही तीव्र बौछार की संभावना है. जिसके लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. जिससे साफ है कि लोगों को अभी बारिश से राहत मिलने वाली नहीं है.