खबर शेयर करें -

हल्द्वानी: मुखानी थाना क्षेत्र अंतर्गत सेवानिवृत्त खाद्य पूर्ति अधिकारी के खिलाफ पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है. आरोप है कि सेवानिवृत अधिकारी स्कूल से लौट रही आठ वर्षीय छात्रा के साथ अपने दुकान पर छेड़छाड़ कर दी. आरोपी पर कार्रवाई की मांग को लेकर कॉलोनी के लोगों ने मुखानी थाने में हंगामा भी किया. पुलिस ने छात्रा के परिजनों की तहरीर पर सेवानिवृत्त अधिकारी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है. पूरे मामले की जांच महिला अधिकारी को सौंपी गई है.

पुलिस के अनुसार मुखानी थाना क्षेत्र निवासी नाबालिग छात्रा बीते दिन अपनी दो सहेलियों के साथ स्कूल से छुट्टी के बाद घर जा रही थी.घर जाने के रास्ते में पूर्व खाद्य पूर्ति अधिकारी की दुकान है. इस बीच सभी छात्राएं चिप्स लेने के लिए वहां पर रुकी. चिप्स खरीदने के दौरान रिटायर्ड अधिकारी एक छात्रा से छेड़खानी करने लगा. इसके बाद उसे दुकान के अंदर बुलाने की कोशिश की. इस दौरान दुकानदार ने सभी छात्रों को एक चिप्स का पैकेट दिया. कुछ देर बाद जब बच्ची अपनी सहेलियों के साथ जाने लगी तो उसे आवाज देकर दुकान के अंदर बुला लिया, इसी बीच उससे छेड़छाड़ की गई.

जब छात्रा चिल्लाई तो उसकी सहेलियां दुकान में पहुंची. इसके बाद छात्रा रोते हुए घर चली गई.छात्रा ने परिजनों ने कॉलोनी के लोगों के साथ कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा किया.जिसके बाद पुलिस ने आरोपी सेवानिवृत अधिकारी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है. सीओ नितिन लोहनी ने बताया कि पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज ले ली है, फुटेज में चार बालिकाएं दुकान पर खड़ी दिखाई दी हैं. मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है, आरोपी के खिलाफ पॉक्सो में मुकदमा दर्ज कर लिया है. जांच महिला अधिकारी को सौंपी गई है. जांच के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा.

You missed