खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। इंस्टाग्राम पर प्यार करना एक किशोरी को पड़ा भारी, भवाली की रहने वाली एक किशोरी ने हल्द्वानी निवासी एक युवक पर इंस्टाग्राम पर दोस्ती और उसके बाद उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने का मामला दर्ज कराया है।

मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 376 506 पोक्सो एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़ें -  झांसी-लालकुआं के बीच चलेगी समर स्पेशल ट्रेन, 24 जून से होगी शुरू

पुलिस के मुताबिक भवाली कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली पीड़िता ने हल्द्वानी कोतवाली में तहरीर देते हुए कहा है कि शहर के रामपुर रोड निवासी युवक से इंस्टाग्राम पर उसकी दोस्ती हुई इसके बाद युवक ने उसको झांसे में लेकर हल्द्वानी बुलाया।

जहां एक कमरे में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. बताया जा रहा कि आरोपी नाबालिग को झांसे में लेकर दुष्कर्म की अश्लील वीडियो बनाकर शादी करने के नाम पर उसको ब्लैकमेल कर उसके साथ लगातार दुष्कर्म की घटना को अंजाम दे रहा था।

यह भी पढ़ें -  वन दरोगा का पेपर देकर लौट रही युवती की एक्सीडेंट में मौत, परिवार में मचा कोहराम

पीड़िता ने जब उससे शादी का दबाव बनाया तो वह उसे जान से मारने की धमकी देने लगा। यही नहीं आरोपी उसका अश्लील वीडियो और फोटो सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकी भी दे रहा है।

यह भी पढ़ें -  योग नीति लागू करने वाला पहला राज्य बना उत्तराखंड, 'बनेंगे 5 नए योग हब'-धामी सरकार का क्या है प्लान?

पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ हल्द्वानी कोतवाली में मामला दर्ज कराया है.
पुलिस ने मामले की विवेचना की, जहां पुलिस टीम द्वारा आरोपी को रामपुर रोड से गिरफ्तार किया गया है।