खबर शेयर करें -

वन विभाग की टीम ने बेशकीमती लकड़ी से लदे वाहन को पकड़ा है. टीम की कार्रवाई के दौरान तस्कर भागने में कामयाब रहे. जिनकी तलाश की जा रही है. वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि उनकी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.

जंगलों से अवैध रूप से लकड़ी तस्करी का कारोबार खूब फल-फूल रहा है. वन विभाग की टीम ने दो अलग-अलग मामलों में बड़ी कार्रवाई करते हुए लकड़ी तस्करी के मामले में दो वाहनों को पकड़ा है. टीम ने वाहन से बेशकीमती लकड़ी की तस्करी को उजागर किया है. तराई पूर्वी वन प्रभाग के टीम पिकअप वाहन में बेसकीमती इमारती लकड़ी की तस्करी कर रहे तस्करों पर कड़ी कार्रवाई की है.

यह भी पढ़ें -  मदरसा बोर्ड भंग करने की सिफारिश, उत्तराखंड में बढ़ी हलचल, बाल आयोग अध्यक्ष ने दिया बड़ा बयान

डीएफओ हिमांशु बागड़ी ने बताया कि वन क्षेत्राधिकारी डौली रेंज की टीम ने चमन नगर कोटखर्रा मोटर मार्ग पर वाहन चेकिंग के दौरान अवैध रूप से ले जाई जा रही सेमल की लकड़ी को पकड़ा, जिसकी कीमत 6 लाख रुपए बताई जा रही है. वन विभाग की कार्रवाई के दौरान तस्कर भागने में कामयाब रहे. पूरे मामले में वाहन सीज कर वन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर तस्करों की तलाश की जा रही है. वहीं वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि जल्द तस्करों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

यह भी पढ़ें -  MBPG कॉलेज में हंगामा, पेट्रोल बोतल लेकर छत पर चढ़े छात्र नेता, पुलिस के फूले हाथ-पांव

सौगान की लकड़ी पकड़ी: 

वहीं तराई केंद्रीय वन प्रभाग में हल्द्वानी रेंज की मोटाहल्दू बीट से तस्करों ने सौगान का हरा पेड़ काट दिया.वन विभाग की टीम ने सागौन के दस गिल्टे लदा विक्रम पकड़ा है. वन विभाग ने पूरे मामले में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.तराई केंद्रीय वन प्रभाग हल्द्वानी के वनक्षेत्राधिकारी आनंद कुमार ने बताया कि वन विभाग की टीम द्वारा टीम द्वारा रुद्रपुर रोड के गाना सेंटर मोटाहल्दू जाने वाली सड़क पर पहुंची तो एक विक्रम आता दिखाई दिया टेपों को रोका तो उसमें सागौन के 10 गिल्टे लदे थे. टीम ने चालक आकाश निवासी गांधीनगर को पकड़ लिया. उसने बताया कि वह मोटाहल्दू बीट के प्लाट संख्या 144 से सागौन का पेड़ काटकर ला रहा है.पूरे मामले में वाहन सीज कर वन परिसर हल्द्वानी में खड़ा कर आरोपी के खिलाफ वन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है.

You missed