खबर शेयर करें -

निजी फिटनेस सेंटर के खिलाफ आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है। ट्रांसपोर्टर्स के बाद अब गौला खनन वाहन स्वामियों ने भी फिटनेस सेंटर में धांधली समाप्त नहीं होने और खनन की समस्याएं खत्म नहीं होने पर हड़ताल की चेतावनी दी है।

गौला खनन मजदूर उत्थान समिति की कोर कमेटी की एक बैठक रविवार को बेरी पड़ाव स्थित एक होटल में हुई। इस बैठक में गौला नदी के सभी 11 उपखनिज निकासी गेटों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। अध्यक्ष रमेश चंद्र जोशी ने कहा कि हरिपुरा फुटकुआं स्थित निजी फिटनेस सेंटर में हो रही धांधली डंपर स्वामियों के लिए चिंता का विषय है।

यह भी पढ़ें -  मरचूला बस हादसे में घायल को अस्पताल पहुंचाने वाले एंबुलेंस चालक द्वारा पैसे की मांग करने पर लाइसेंस सस्पेंड

इसके अलावा गौला खनन निकासी गेटों पर सीसीटीवी लगने, ओवरलोडिंग बंद होने और उचित मूल्य तय नहीं होता है तब तक कोई भी वाहन स्वामी गौला नदी में खनन के लिए वाहन नहीं भेजेगा। इस अवसर पर गौला नदी में खनन को लेकर पूर्व की कमियों और सुधार के लिए सुझाव भी मांगे गए। साथ ही तय हुआ कि जल्द ही इस बाबत जिला खनन समिति की अध्यक्ष डीएम वंदना सिंह से भी मुलाकात की जाएगी।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: किच्छा के चाचा लाया नशे की खेप, धरा गया इंजेक्शन तस्कर

बैठक में जीवन कबडवाल, हेमचंद दुर्गापाल, वीरेंद्र दानू, इंद्र सिंह पनेरी, नवीन चंद्र जोशी, लक्ष्मण पांडे, गणेश बिरखानी, इंद्र सिंह नयाल, हरीश कांडपाल, बंशी भट्ट, खष्टी उपाध्याय, पूरन पाठक, अमित भट्ट, नरेंद्र कार्की, मनोज बिष्ट, हरीश दानू, गोविंद दानू, पंकज दानू, भगवान धामी, नरेंद्र राणा, रमेश कांडपाल आदि मौजूद रहे।