खबर शेयर करें -

प्रभागीय वनाधिकारी तराई पूर्वी वन प्रभाग, हल्द्वानी श्री हिमांशु बांगरी, उप प्रभागीय वनाधिकारी गौला, श्री अनिल कुमार जोशी एवम वनक्षेत्राधिकारी श्री चन्दन सिंह अधिकारी, के दिशा निर्देशन में आज दिनांक 04/07/2024 को “वन महोत्सव 2024” के तत्वावधान में गौला रेंज के अंतर्गत दानीबंगर बीट एवम हल्दूचौड़ बीट में जन प्रतिनिधियों, स्थानीय निवासियों, एवम गौला राजि के कर्मचारियों द्वारा संयुक्त रूप से वृहद वृक्षारोपण अभियान चलाकर वर्षाकालीन वृक्षारोपण के महापर्व का शुभारंभ किया गया । कार्यक्रम में ग्राम प्रधान सीतापुर श्री किशोर चुफाल गौला राजि से उपराजिक श्री प्रमोद बिष्ट, श्री डिगर राम, श्री देवेन्द्र प्रकाश, वन दरोगा श्री ललित मोहन जोशी, श्री दीप चन्द्र आर्या, श्री गणेश दत्त पाण्डे, श्री सन्दीप सूँठा, श्री दलीप सिंह मेवाड़ी, श्री मदन सिंह कार्की, वन बीट अधिकारी, श्री भुवन चन्द्र तिवारी, श्री देवेन्द्र सिंह नेगी, श्री धरम सिंह पोखरिया, श्री मोनू, श्री देवेन्द्र सिंह मेहरा, श्री प्रशान्त कुमार, श्री जितेन्द्र यादव, श्री रिंकू टम्टा, श्रीमती उर्मिला टम्टा, श्रीमती संगीता , कुमारी लता आर्या, कुमारी वर्षा सहित नवनियुक्त वन आरक्षियों, रोपण रक्षकों के अलावा स्थानीय निवासियों द्वारा वृक्षारोपण किया गया । उक्त अभियान में शीशम, जामुन, अर्जुन, सीरस, आंवला तथा कचनार आदि विभिन्न प्रजाति के पौधों रोपण किया गया । वनक्षेत्राधिकारी गौला श्री चन्दन सिंह अधिकारी द्वारा बताया गया कि इस वर्षाकाल में लगभग डेढ़ लाख पौधों के रोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है जिसे शीघ्र ही प्राप्त कर उनके संरक्षण के लिए अथक प्रयास किया जाएगा ।
इसके साथ ही वनक्षेत्राधिकारी गौला द्वारा स्थानीय निवासियों से रोपित लिए गए पौधों की देखभाल करने की अपील की गई ।