खबर शेयर करें -

परिवहन विभाग ने वाहनों में इस्तेमाल होने वाले प्रेशर हॉर्न और रेट्रो साइलेंसर बेचने वाली ऑनलाइन कंपनियों को रडार पर लिया है। आरटीओ इन कंपनियों को नोटिस भेजने की तैयारी कर रहा है।

बिंदुखत्ता – पिथौरागढ़ में महिला की हत्या करने वाला शातिर बदमाश बिंदुखत्ता में हुआ गिरफ्तार, चोरी तथा लूट के कई मामले हैं दर्ज

हल्द्वानी। परिवहन विभाग ने वाहनों में इस्तेमाल होने वाले प्रेशर हॉर्न और रेट्रो साइलेंसर बेचने वाली ऑनलाइन कंपनियों को रडार पर लिया है। आरटीओ इन कंपनियों को नोटिस भेजने की तैयारी कर रहा है। इसके साथ ही प्रेशर हार्न और प्रेशर साइसेंलर लगाकर चलने वाले वाहन स्वामियों के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा।

हाईकोर्ट के आदेश के बाद वाहनों से हो रहे ध्वनि प्रदूषण को लेकर परिवहन विभाग सख्त हो गया है। आरटीओ ने प्रेशर हॉर्न और प्रेशर साइलेंसर की समस्या से निपटने के लिए कार्रवाई का तरीका बदल दिया है। अभी तक इनके इस्तेमाल पर ही चालान किया जाता था लेकिन अब इन्हें बेचने वालों पर भी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें -  डोईवाला में युवती से सैलून के नाई ने की छेड़छाड़, गुस्साए लोगों ने की तोड़फोड़, पुलिस ने किया गिरफ्तार

आरटीओ हल्द्वानी की जांच में पाया गया कि ऑनलाइन सामान बेचने वाली कंपनियां भी प्रेशर हॉर्न और प्रेशर साइलेंसर बेच रहीं हैं। इन कंपनियों के नाम और पते निकाले गए और इन्हें नोटिस भेजने की तैयारी की गई है। इन कंपनियों से जवाब मांगा जाएगा। इन पर कार्रवाई की भी तलवार लटक रही है। ऐसा पहली बार है कि जब प्रेशर हॉर्न और रेट्रो साइलेंसर बेचने के मामले में ऑनलाइन कंपनियों पर कार्रवाई की जा रही है। बताया गया कि नोटिस भेजने के लिए जिन कंपनियों को चिह्नित किया गया है, वे देश की नामी ऑनलाइन मार्केटिंग कंपनियां हैं।

लालकुआं में शुरू हुई अतिक्रमण हटाने की कारवाई, पुलिस ने बलपूर्वक खाली कराया अतिक्रमण

इन धाराओं में हो रही कार्रवाई
हल्द्वानी। परिवहन विभाग के अनुसार, किसी भी वाहन के स्वरूप को परिवहन विभाग की आज्ञा के बिना बदला नहीं जा सकता है। अगर कोई वाहन में बदलाव करता है तो उसके खिलाफ एमवी एक्ट की धारा 182 ए (3) और मोटर वाहन अधिनियम 1988 (संशोधित 2019) की धारा 213 (5) में प्रदत्त शक्तियों के तहत यह कार्रवाई की जाती है। इसमें एक लाख का जुर्माना लगाने के साथ छह महीने की सजा हो सकती है। आरटीओ संदीप सैनी कहते हैं इसके साथ विभाग ऐसी जगह को चेक भी कर सकता है जहां वाहनों में बदलाव किया जाता है। पकड़े गए वाहनों को सीज किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें -  बागेश्वर कांडा में तेंदुए की दहशत, आंगन में खेल रही मासूम को बनाया निवाला, क्षेत्र में दहशत

व्यापार मंडल को कराया अवगत

परिवहन विभाग ने व्यापार मंडल के साथ बैठक कर उन्हें अवगत कराया है कि प्रेशर हॉर्न और रेट्रो साइलेंसर जैसे उत्पाद न बेचे जाएं। साथ ही व्यापार मंडल भी अपने साथी व्यापारियों को इसके बारे में बताएं और परिवहन विभाग का सहयोग करें।

यह भी पढ़ें -  खुदकुशी से पहले क्यों बन गया स्री? 22 साल का लड़का साड़ी पहन फंदे से लटका; लिपिस्टिक-काजल भी लगाया

क्या होता है रेट्रो साइलेंसर

रेट्रो साइलेंसर के साथ बाइक में एक स्विच लगाया जाता है जिसे ऑन-ऑफ करने पर पटाखा फूटने या गोली चलने जैसी आवाज निकलती है। बाइकों में प्रतिबंधित रेट्रो साइलेंसर लगाने से लोगों को भारी परेशानी हो रही है। देर रात तक चलने वाले ऐसे वाहनों से लोग परेशान हैं।
कोट— वाहनों में प्रेशर हॉर्न और रेट्रो साइलेंसर का इस्तेमाल पूरी तरह से वर्जित है। अभी तक इनके इस्तेमाल करने वालों पर ही कार्रवाई होती थी लेकिन अब हम बेचने वालों पर भी कार्रवाई कर रहे हैं। इसी क्रम में इनको बेचने वाली ऑनलाइन कंपनियों को भी नोटिस भेजा जाएगा। नोटिस का प्रारूप बना लिया गया है। -संदीप सैनी, आरटीओ (प्रशासन), हल्द्वानी

लालकुआं में शुरू हुई अतिक्रमण हटाने की कारवाई, पुलिस ने बलपूर्वक खाली कराया अतिक्रमण

You missed