खबर शेयर करें -

हल्द्वानी : प्रदेश मे हो रही लगातार बारिश से जगह जगह के नालों, नदियों के जल स्तर उफान पर आने लगे है । जिससे आमतौर पर कई रास्ते भी बन्द हो चुके है । बंद रास्तो के चलते आवागमन अस्त व्यस्त हो चुका है । हल्द्वानी की गोला नदी ,शेर नाले व नंधौर नदी का रौद्र रूप नजर आ रहा है । हलद्वानी सितारगंज को जोड़ने वाली सड़क पर शेर नाला उफान पर आने से हल्द्वानी सितारगंज मार्ग चोरगलिया मे बंद हो गया है ।जिसके बाद भी यात्री अपनी जान जोखिम मे डालकर अपने वाहन को पार करते नजर आ रहे है ।

यह भी पढ़ें -  💔 भीमताल झील हत्याकांड: प्रेम संबंध में बाधा बनी महिला को प्रेमी ने उतारा मौत के घाट, गिरफ्तारी पर 25 हजार का इनाम था 🎯

नजारा यह है कि

कि रोडवेज बस चालक ने उफनते नाले में बस को डाल दिया और बस नाले के बीच में बंद हो गई. बस में बैठे सवारियों की सांसें अटक गईं. गनीमत रही कि तत्परता दिखाते हुए चालक ने बस को नदी से पीछे निकाल दिया, नहीं तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था. शेर नाले के दोनों ओर पुलिस के जवान मौजूद हैं. लोगों को नाला पार नहीं करने की अपील कर रहे हैं. उसके बावजूद भी लोग जान जोखिम डाल कर अपने वाहनों को नाले से निकाल रहे हैं. नाला पार करने के दौरान हादसे भी हो रहे हैं, लेकिन लोग हैं कि मानने को तैयार नहीं हैं.

यह भी पढ़ें -  ⚠️💥 हल्द्वानी में सेना के अफसर के साथ संदिग्ध घटना: निर्वस्त्र हालत में मिला, प्रथमदृष्टया मामला ज़हरखुरानी का प्रतीत 😱🕵️‍♂️

बताया जा रहा है कि रविवार से शेर नाला में लगातार पानी बढ़ रहा है, जिसके चलते आवागमन पर विशेष ध्यान रखा जा रहा है. लेकिन लोग जान जोखिम में डालकर नाले को पार कर रहे हैं. वहीं पुलिस लोगों को नाले नहीं पार करने की गुहार लगा रही है, लेकिन लोग मान नहीं रहे हैं. एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट ने लोगों से अपील की है कि बरसात के दौरान पानी आने के दौरान नाले और नदियों को पार नहीं करें.