खबर शेयर करें -

 कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ हुई हैवानियत और उसे इंसाफ दिलाने के लिए पूरे देश की जनता और चिकित्सक भड़के हुए हैं। लगातार लोग सड़क पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं। 

कहीं नारेबाजी कर आक्रोश जताया जा रहा है तो कहीं कैंडल मार्च निकाल आरोपियों को मौत की सजा दिए जाने की मांग के साथ पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें -  खेल महोत्सव के कैंप में महिला हॉकी खिलाड़ी के साथ दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

वहीं शनिवार को हल्द्वानी में मेडिकल कॉलेज के स्टूडेंट्स,  चिकित्सक, जनप्रतिनिधि, विभिन्न सामाजिक संगठनों से जुड़े कार्यकर्ता और आम जनता सड़क पर उतरे और प्रदर्शन करते हुए आरोपियों को मौत की सजा दिए जाने की मांग की। प्रदर्शन रैली की शक्ल में रामपुर रोड स्थित मेडिकल कॉलेज से लेकर नैनीताल रोड शहीद पार्क तक पहुंचा।

यह भी पढ़ें -  19 वर्षीय भाई 18 वर्षीय बहन को स्कूटी चलाना सिखा रहा था, अचानक स्कूटी अनियंत्रित होने से हुआ हादसा..

इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि वर्किंग प्लेस में महिला डॉक्टर्स और महिला स्टाफ के लिए सुरक्षा के लिए सरकार सख्त से सख्त नियम कानून बनाए और सेन्ट्रल प्रोटेक्शन एक्ट (CPA) को जल्द लागू करे। जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जाएंगी प्रदर्शन जारी रहेगा।