खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। घर लौट रहे टेंपो चालक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। घटना को अंजाम देकर चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया। आनन-फानन में घायल को उपचार के लिए डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।

यह भी पढ़ें -  महापौर गजराज सिंह बिष्ट ने दुग्ध उत्पादकों की मेहनत को सराहा, संघ ने बांटे ₹1.30 करोड़ के लाभांश

पुलिस के अनुसार अंबेडकर नगर बरेली रोड निवासी 38 वर्षीय मोंटी पुत्र कालीचरण पेशे से टेंपो चालक था। रविवार को वह किसी काम के सिलसिले में घर से बाहर निकला था। काम निपटा कर घर लौटते समय उसे तेज रफ्तार वाहन ने अपनी चपेट में ले लिया। घटना के बाद चालक मय वाहन मौके से फरार हो गया।

यह भी पढ़ें -  एजीएम में दिखेगा पीएम मोदी का लाइव प्रसारण — शुभारंभ करेंगे ‘प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना’, हल्द्वानी दुग्ध संघ में होगा सीधा प्रसारण

मोंटी सड़क पर लहूलुहान पड़ा था। आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से उपचार के लिए मोंटी को डॉ.सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय भेजा गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। कोतवाल राजेश कुमार यादव ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी के जरिये वाहन व चालक की तलाश की जा रही है।