खबर शेयर करें -

बनभूलपुरा में सुबह की नमाज अता कर युवती ने खुदकुशी कर ली। शनिवार को लाइबा रोजाना की तरह उठी और नमाज अता करने के लिए प्रथम तल पर आई। इसके बाद वह अपने कमरे में वापस चली गई। उसका शव फंदे से लटका मिला। पुलिस मौत का कारण प्रेम-प्रसंग मान रही है और जांच शुरू कर दी है।

कारोबारी अंकित चौहान को कोबरा से डसवाने वाली माही उर्फ डौली को पुलिस ने उसके प्रेमी दीप कांडपाल के साथ किया गिरफ्तार

बनभूलपुरा में सुबह की नमाज अता कर युवती ने खुदकुशी कर ली। उसका शव फंदे से लटका मिला। पुलिस मौत का कारण प्रेम-प्रसंग मान रही है और जांच शुरू कर दी है। इंदिरा नगर बड़ी मस्जिद लाइन नंबर एक निवासी इश्तियाक अपनी पत्नी व बच्चों के साथ घर के प्रथम तल पर रहते हैं। जबकि 22 वर्षीय बेटी लाइबा का कमरा दूसरे तल पर रहती थी। शनिवार को लाइबा रोजाना की तरह उठी और नमाज अता करने के लिए प्रथम तल पर आई। इसके बाद वह अपने कमरे में वापस चली गई।

मां ने नाश्ता करने के लिए दी आवाज

सुबह नौ बजे उसकी मां ने नाश्ता करने के लिए आवाज दी लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई। इस पर मां कमरे में पहुंची। दरवाजा खोला को बेटी का शव फंदे से लटका था। यह दृश्य देख स्वजन में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर अस्पताल भेजा। डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें -  उधम सिंह नगर: बिग ब्रेकिंग़ इंटेलिजेंस ब्यूरो इंडियन आर्मी जवान का आकस्मिक निधन; परिवार में शोक की लहर

स्वजन के मुताबिक कुछ समय पहले लाइबा की शादी बनभूलपुरा के ही एक युवक से तय हुई थी। जब उन्हें पता चला कि लड़का बारबर है तो उन्होंने शादी तोड़ दी। आरोप है कि शादी टूटने के बाद भी युवक उससे बात करता था। शक है कि उसी की वजह से लाइबा ने जान दी। वह तनाव में थी।

यह भी पढ़ें -  💥 “480% तक बढ़े सर्किल रेट से हड़कंप!” — विधायक बंशीधर भगत ने उठाई आवाज़, बोले “किसान और आमजन की जेब पर बढ़ा बोझ” 😟📈

स्वजन की तहरीर नहीं मिली

थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी ने बताया कि स्वजन की तहरीर नहीं मिली है। जांच में प्रेम-प्रसंग की बात सामने आई तो आरोपित पर केस दर्ज किया जाएगा।

यह भी पढ़ें -  एजीएम में दिखेगा पीएम मोदी का लाइव प्रसारण — शुभारंभ करेंगे ‘प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना’, हल्द्वानी दुग्ध संघ में होगा सीधा प्रसारण

अब व्यावसायिक पार्सल विदेश भेजने के लिए नहीं लगाने होंगे दिल्ली के चक्कर, जानिए पूरी खबर

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad