खबर शेयर करें -

राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी में डॉक्टरों की भारी कमी चल रही है लेकिन डॉक्टरो को दी जाने वाली सुविधाओं को लेकर भी काम नहीं किया जा रहा है। कॉलेज में कुछ डॉक्टरों को उनकी जरूरत के हिसाब से आवास नहीं दिये गये हैं। ये आवास कर्मचारियों को दे दिये गये हैं।

इस मामले में प्राचार्य के पास शिकायत पहुंची है। मेडिकल कॉलेज में नौकरी कर रहे डॉक्टरों को अपनी जरूरत के अनुसार आवास के लिये भटकना पड़ रहा है। डॉक्टरों ने अपनी परेशानी का उल्लेख करने के साथ आवास के लिए आवेदन किया तो पता चला कि अभी आवास खाली नहीं हैं।

यह भी पढ़ें -  📚 मंच से मंत्री से सवाल पूछना पड़ा भारी: चमोली के शिक्षक को नोटिस, विभाग ने मांगा जवाब

डॉक्टरों का कहना है कि उनके आवास कर्मचारियों को दिये गये हैं। जिस वजह से कई डॉक्टरों को आवास नहीं मिल पाया है। प्राचार्य डॉ. अरुण जोशी के पास शिकायत पहुंची कि कॉलेज में तैनात एक वरिष्ठ डॉक्टर के पिता का स्वास्थ्य काफी खराब है। एक डॉक्टर गर्भवती हैं और साथ ही  एक डॉक्टर का बच्चा छोटा है।

यह भी पढ़ें -  🚨 मुखानी पुलिस की बड़ी कामयाबी: 50 लाख की फिरौती के लिए अपहरण, 3 आरोपी गिरफ्तार, अपहृत सकुशल बरामद ✔️

इन सभी डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज में ग्राउंड फ्लोर में आवास मांगा लेकिन आवेदन करने और समस्या बताए जाने के बाद भी डॉक्टरों को आवास नहीं मिल रहा है। डॉक्टरों के अनुसार, आवास दिये जाने के मामले में डॉक्टरों से ज्यादा कर्मचारियों को वरियता दी जा रही है। मामले की शिकायत डॉक्टरों ने प्राचार्य डॉ. अरुण जोशी से की है। प्राचार्य ने बताया कि मामले में जरूरी कार्रवाई की जा रही है।