खबर शेयर करें -

हल्द्वानी नगर निगम के खिलाफ प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल युवा इकाई के जिला अध्यक्ष सौरभ भट्ट ने भूख हड़ताल शुरू कर दी है. उन्होंने निगम प्रशासन को सड़कों की बदहाली का जिम्मेदार बताते हुए दुर्घटनाओं का दोषी करार दिया है.

नैनीताल जिले के हल्द्वानी शहर की खस्ताहाल सड़कों के कारण आए दिन हो रही दुर्घटनाओं के विरोध में प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल युवा इकाई के जिला अध्यक्ष सौरभ भट्ट भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं. बुद्ध पार्क में भूख हड़ताल पर बैठे सौरभ भट्ट को हल्द्वानी संघर्ष समिति ने भी अपना समर्थन दिया है.

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी : पैरों से साफ कर रहे थे समोसे के आलू, वीडियो वायरल होते ही दुकान बंद

सौरभ भट्ट का कहना है कि नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली सड़कों की बदहाली के कारण एक शिक्षक की मौत हो चुकी है, जबकि कई लोग चोटिल हो चुके हैं. लेकिन निगम प्रशासन कोई कदम नहीं उठा रहा है. सौरभ भट्ट का कहना है कि सड़कों की मरम्मत के लिए कई बार नगर निगम प्रशासन से अपील की जा चुकी है. लेकिन निगम के प्रशासनिक अधिकारी इस मामले पर कोई सकारात्मक कार्रवाई नहीं कर रहे हैं. यही कारण है कि निगम के अधिकारियों को जगाने के लिए भूख हड़ताल पर बैठने पर मजबूर होना पड़ रहा है. उनका कहना है कि सड़कों के गड्ढों के कारण आए दिन हो रही दुर्घटनाएं बेहद ही चिंताजनक मुद्दा है.

यह भी पढ़ें -  उत्तरायणी मेले की सांस्कृतिक प्रतियोगिता में बच्चो की प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मोहा मन

वहीं, हल्द्वानी संघर्ष समिति के संयोजक मदन मोहन जोशी ने प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल युवा इकाई को अपना समर्थन दिया है. मदन मोहन जोशी ने कहा कि जब सरकार के मंत्री और मुखिया प्रदेश में आते हैं, उस समय स्टेट हाईवे और मुख्य मार्गों का रातों-रात चमकाना शुरू हो जाता है. लेकिन नगर निगम के क्षेत्र की सड़कों का खस्ता हालत किसी से छिपी नहीं है. नगर निगम की नाकामी के कारण ही सौरभ भट्ट को मजबूरन भूख हड़ताल करनी पड़ रही है. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर निगम प्रशासन नहीं जागा तो उग्र आंदोलन किया जाएगा.

यह भी पढ़ें -  14 जनवरी 2025, आज का राशिफल (Aaj ka Rashifal): कुंभ राशि वाले खर्च-लेनदेन पर ध्यान दें, जानें अन्य राशियों का हाल