खबर शेयर करें -

घर जाने के दौरान एक युवक कोसी नदी में बह गया। काफी प्रयास के बाद उसका शव नदी से मिला। शव के पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है। ग्राम कालूसिद्व निवासी वीर सिंह 40 छोई गांव स्थित हनुमानधाम में चौकीदार था। 15 जुलाई की रात में वह ड्यूटी पूरी करने के बाद सुबह रविवार को पैदल अपने घर जा रहे थे।

यह भी पढ़ें -  🗳️🔒 EVM सुरक्षा पर बड़ा अपडेट! DM ने राजनीतिक दलों की मौजूदगी में किया वेयरहाउस का औचक निरीक्षण, दिए सख्त निर्देश

हल्द्वानी – गैस की अवैध कालाबाजारी पर प्रशासन का छापा, रिफिलिंग का सामान और गैस सिलेंडरों समेत कई मशीनें की गयी जब्त 

घर जाने के दौरान एक युवक कोसी नदी में बह गया। काफी प्रयास के बाद उसका शव नदी से मिला। शव के पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है। ग्राम कालूसिद्व निवासी वीर सिंह 40 छोई गांव स्थित हनुमानधाम में चौकीदार था। 15 जुलाई की रात में वह ड्यूटी पूरी करने के बाद सुबह रविवार को पैदल अपने घर जा रहे थे। बताया जा रहा है कि वह नदी के रास्ते अपने घर जा रहे थे।

यह भी पढ़ें -  ​💥 खटीमा के तुषार हत्याकांड का मुख्य आरोपी हाशिम गिरफ्तार, जवाबी फायरिंग में पैर में लगी गोली

नदी पार करने के दौरान बहने की संभावना
माना जा रहा है कि नदी पार करने के दौरान वह तेज बहाव में बह गया। इस बीच उन्हें किसी ने बहते हुए देखा तो पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तलाश की। काफी देर बाद शव नदी से बरामद हो गया। पुलिस ने मृतक का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

यह भी पढ़ें -  🎄🚔 क्रिसमस–न्यू ईयर पर नैनीताल पुलिस अलर्ट! पर्यटकों की भीड़ को देखते हुए फुलप्रूफ सुरक्षा व ट्रैफिक प्लान लागू

लालकुआं – घर से नाराज होकर भागी किशोरी को ढूंढने में परिजनों और पुलिस के पसीने, नाबालिक बच्ची हुई सकुशल बरामद

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad