खबर शेयर करें -

उत्तराखंड हवाई संपर्क योजना पर पूर्व सीएम हरीश रावत ने शायराना अंदाज में तारीफ के साथ तंज कसा है. हरीश रावत ने लिखा है ‘अक्ल आते-आते बड़ी देर कर दी मेहरबां…’ साथ ही कहा है कि उन्होंने एकल हवाई और हेलीकॉप्टर सेवाएं शुरू की थी, जिसे बीजेपी सरकार ने रद्द कर दी.

उत्तराखंड में हेली सेवाओं के विस्तार को लेकर सरकार ‘उत्तराखंड हवाई संपर्क योजना’ की शुरुआत करने जा रही है. जिस पर धामी मंत्रिमंडल की मुहर भी लग गई है. ऐसे में इस योजना को लेकर पूर्व सीएम हरीश रावत ने प्रतिक्रिया दी है. हरदा ने शायराना अंदाज में सरकार के फैसले पर तंज कसा है. साथ ही योजना के सफल होने की कामना की है.

यह भी पढ़ें -  बागेश्वर कांडा में तेंदुए की दहशत, आंगन में खेल रही मासूम को बनाया निवाला, क्षेत्र में दहशत

दरअसल, पूर्व सीएम और कांग्रेस के दिग्गज नेता हरीश रावत ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट लिखा है. जिसमें उन्होंने लिखा है, ‘अक्ल आते-आते बड़ी देर कर दी मेहरबां, फिर भी मैं कहूंगा कि देर में आ रहे हो, मगर दूरस्थ आ रहे हो. हमने 2016 में एकल हवाई और हेलीकॉप्टर सेवाएं शुरू की थी, जिसे 2017 में तत्कालीन सरकार ने रद्द कर दिया.

यह भी पढ़ें -  मदरसा बोर्ड भंग करने की सिफारिश, उत्तराखंड में बढ़ी हलचल, बाल आयोग अध्यक्ष ने दिया बड़ा बयान

हरीश रावत ने आगे लिखा है, ‘आज मंत्रिमंडल का फैसला पढ़ा, उसके इर्द गिर्द ही राज्य में हवाई सेवा की विस्तार की योजना है. मैं नकारात्मक नहीं हूं, इस दिशा में आप सफल हों, इसकी कामना करता हूं.‘ वहीं, हरीश रावत के इस पोस्ट को तंज के साथ तारीफ के तौर पर देखा जा रहा है. जिसमें हरीश रावत का कहना है कि उनके कार्यकाल में भी यह प्रयास किया था. जिसे बाद में बीजेपी सरकार ने रद्द कर दिया गया.

You missed