खबर शेयर करें -

गौतम बुद्ध नगर जिले के नोएडा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. एक महिला ने इस वीडियो में बताया है कि नोएडा के एक मॉल के बाहर एक शख्स ने उनसे उनका रेट पूछा.

इतना ही नहीं, बहसबाजी हुई तो उस युवक के साथ मौजूद लड़की ने धमकी दी कि उसका रिश्तेदार डीसीपी है. महिला ने रोते हुए कहा कि पुलिस भी उनकी बात नहीं सुन रही है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने बताया है कि दोनों पक्षों ने समझौता कर लिया है और वे कोई कानूनी कार्यवाही नहीं चाहते हैं.

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़की सड़क के डिवाइडर पर खड़ी होकर रोते हुए अपना बयान दे रही है. इसमें वह कहती है, ‘यहां हम लोग चौकी प्रभारी के पास खड़े हैं. एक लड़का था जिसने मुझसे मेरा रेट पूछा. मैं अपने पति और अपने देवर के साथ खड़ी थी. पुलिस वाले लेकर आए मुझे, उसमें वह लड़की दबदबा दिखाने लगी कि मेरे मामा डीएसपी, मेरे पापा डीएसपी. हमने बोला कि डीएसपी से कोई मतलब नहीं है, तुम्हारे साथ जो लड़का था उसने मुझसे मेरा रेट पूछा. इससे किस हस्बैंड को, किस देवर को गुस्सा नहीं आएगा.’

लड़की ने उठाए सवाल?

लड़की ने आगे कहा, ‘यह सुनकर मेरे पति और देवर उस पर चिल्लाए तो लड़की हमें धमकी देने लगी कि तुम पर ऐसा केस लगवाऊंगी, वैसा केस लगवाऊंगी. यहां पर एक कुमार साहब हैं उन्होंने मेरे पति और देवर को बोला कि तुम बाहर जाओ. हम लोग बाहर हैं क्योंकि हमारी कोई कंप्लेंट लिखने को तैयार नहीं है. क्या यही है योगी का इंसाफ?’

इसी को लेकर लोगों ने नोएडा पुलिस से भी सवाल पूछे हैं और मदद की गुहार लगाई. अब इस पर नोएडा पुलिस की ओर से जवाब भी आ गया है. इस पर पुलिस ने कहा है, ‘उक्त प्रकरण में दोनों पक्षों ने आपसी समझौता कर थाना सेक्टर-39 नोएडा पुलिस के समक्ष आकर समझौता किया. दोनों पक्ष कोई कानूनी कार्यवाही नहीं चाहते हैं.’