खबर शेयर करें -

रामनगर में चोरों के हौसले कितने बुलंद ने इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि चोर पहले शराब की दुकान में घुसे फिर जमकर जाम झलकाए, फिर इत्मीनान से नकदी लेकर फरार हो गए. वहीं अब पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है.

 नैनीताल जिले के रामनगर में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. रामनगर में फिर दो शराब की दुकानों में एक महीने में चोरों ने तीसरी बार हाथ साफ किया है. साथ ही चोर दुकान में शराब पीकर जमकर मौज मस्ती करते हैं और बेखौफ होकर निकल जाते हैं, लेकिन पुलिस को भनक तक नहीं लगती है. फिलहाल पुलिस चोरों की तलाश में जुटी हुई है. बता दें कि रामनगर के शहीद भगत सिंह चौक भवानीगंज इलाके में स्थित अंग्रेजी व देशी शराब की दुकान में 1 महीने के अंदर चोरों ने तीसरी बार चोरी की घटना को अंजाम दिया है.ये दोनों ही दुकानें एक दूसरे से लगी हुई हैं. इन दोनों दुकानों में पूर्व में दो बार चोरी का पुलिस आज तक खुलासा नहीं कर पाई है. लेकिन चोरों ने फिर से दोनों दुकानों को निशाना बनाया है. अंग्रेजी शराब की दुकान के कर्मचारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि बीते देर रात एक बार फिर अज्ञात चोरों ने अंग्रेजी व देशी शराब की दुकान में तीसरी बार चोरी की है.

यह भी पढ़ें -  हरिद्वार में गंगा घाट के पास नॉनवेज खाने पर हंगामा, खोखा स्वामी की पिटाई

उन्होंने बताया कि पूर्व में हुई चोरी का आज तक पुलिस खुलासा नहीं कर पाई है .उन्होंने बताया कि दीवार तोड़कर अज्ञात चोर दुकानों के अंदर घुसे थे. इसके बाद चोरों ने दोनों दुकानों से नकदी चुराने के साथ ही दुकान के अंदर रखी कीमती शराब की बोतलें भी तोड़ दी है और साथ ही महंगी शराब पी गए. उन्होंने बताया कि चोर दुकान से कितनी नकदी व शराब की बोतल चोरी कर कर ले गए हैं, इसका मिलान किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें -  खुदकुशी से पहले क्यों बन गया स्री? 22 साल का लड़का साड़ी पहन फंदे से लटका; लिपिस्टिक-काजल भी लगाया

You missed