खबर शेयर करें -

Israel-Hamas War: इजरायल और हमास की जंग के बीच इज़रायली डीफेंस फोर्स यानी IDF हमास की सुरंगों तक पहुंच गई है. और अब इजराइली सेना वहां तोप के गोले बरसा रही है. इज़रायल ने अल्टीमेटम दिया है कि वो हमास को मारकर ही दम लेंगे. गाजा की तबाही और इजरायल का रुख देखकर ऐसा लग रहा है कि अब हमास के खात्मे का वक्त करीब आ गया है. उसकी उल्टी गिनती शुरु हो गई है. इज़रायली फोर्स ने इसके लिए ‘ऑपरेशन टनल’ लॉन्च किया है.

इज़रायल और हमास की जंग का 25वां दिन है और इज़रायली सेना, गाज़ा में दाखिल हो चुकी है. अभी तक सबकुछ प्लान के मुताबिक चल रहा है. इज़रायली फोर्स के सैनिक, झाड़ियों में छुपते हुए, आगे बढ़ रहे हैं. उनके हाथों में घातक हथियार हैं. वो गोलियां बरसा रहे हैं. गाज़ा शहर में हर तरफ गोलियों की आवाज़ ही सुनाई दे रही है और हर तरफ कहीं आग और कहीं धुआं दिखाई दे रहा है.

उत्तरी बॉर्डर से अंदर घुसे इजराइली सैनिक

गाज़ा में इज़रायली सेना, हमास का खात्मा करने के लिए अंदर घुसती जा रही है. वहां से आने वाली तस्वीरों में देखा जा सकता है कि इज़रायली फोर्स ऑटोमैटिक वेपन के साथ गाज़ा के उत्तरी बॉर्डर से अंदर घुस रही है, पीठ पर गोलियों से भरे बैग हैं. उसके सैनिक ताबड़तोड़ गोलियां बरसाते हुए आगे बढ़ रहे हैं. उन तस्वीरों में आपको इज़रायली सेना के बुल्डोज़र नज़र आएंगे, जो रास्ता बनाते हुए आगे बढ़ रहे हैं.

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: पुलिस ने दिया मुआवजे का लालच, दरोगा बोला - जो मिल रहा ले लो

गाजा में इजरायल के टैंक

वहां से आने वाली तस्वीरों में देखा जा सकते है कि बुल्डोज़र के ज़रिए तैयार किये गए रास्ते पर इज़रायली सेना के मर्कवा टैंक हमास पर कहर ढाने के लिए आगे बढ़ते जा रहे हैं. और गाज़ा के अंदर, इज़रायली एयर स्ट्राइक से तबाह हुई इमारतें बर्बादी की गवाही दे रही हैं. इजरायल के टैंक गाज़ा में मलबे पर चढ़कर आगे बढ़ते दिख रहे हैं. एक इज़रायली सोल्जर कमरेनुमा जगह को बंकर में तब्दील करते हुए दिख रहा है.

हमास की सुरंगों पर IDF का हमला

इसके बाद की तस्वीरों में गाज़ा में हमास की सुरंगों पर अटैक होते देखा जा सकता है. गाज़ा पट्टी के उत्तरी हिस्से में इज़रायली फोर्स ने बहुत से टैंक घुसा दिये हैं. इज़रायल का टारगेट गाज़ा के अंदर बनी सुरंगें हैं, क्योंकि सुरंगों में हमास के आंतकी छुपे हैं और इज़रायली सेना सुरंगों को उनकी कब्र बना देना चाहती है. इज़रायली सेना तोप से गोले दाग रही है, ताकि हमास के आतंकी बचके ना जाने पाएं.

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड : बड़ा खुलासा लालकुआं नकली नोटों का सरगना,ऑनलाइन गेमिंग हर महीने आते थे करोड़ों रुपए जानिए

गाजा के दक्षिणी हिस्से पर इजरायल के टैंक

आपको बता दें कि इज़रायल के रक्षा मंत्री ने भी कह दिया है कि हमास के पास अब दो ही रास्ते बचे हैं, या तो वो मारे जाएं, या फिर बिना शर्त सरेंडर के लिए तैयार हो जाएं. इज़रायली सेना गाज़ा में उत्तरी हिस्से से घुस रही है, तो दक्षिणी हिस्से पर उसने टैंकों का जमावड़ा लगा रखा है. जबकि गाज़ा पर पूरब और पश्चिम से भी हमले किये जा रहे हैं.

हमास के 300 से ज़्यादा ठिकानों पर अटैक

इज़रायल के लड़ाकू विमानों ने हमास के 600 से अधिक ठिकानों को निशाना बनाया है तो ज़मीनी हमले कर रही इज़रायली फोर्स ने हमास के 300 से ज़्यादा ठिकानों पर अटैक किया है. इज़रायली फोर्स ने पहले गाज़ा में आसमान से पर्चे गिराए और कहा कि लोग इमारतों को खाली कर दें. क्योंकि अब इज़रायली सेना, हमास की सुरंगों पर अटैक करने जा रही है.

360 वर्ग किमी इलाके में फैली हैं सुरंगें

आपको बता दें कि गाज़ा में हमास की सुरंगों का जाल बिछा हुआ है. और इज़रायली बंधकों को, हमास ने इन्हीं सुरंगों में रखा हुआ है. हमास की ये सुरंगे लगभग 80 मीटर गहरी हैं, और 360 वर्ग किलोमीटर के इलाके में फैली हैं. इन सुरंगों का इस्तेमाल हमास के आतंकी ना सिर्फ अपने सैन्य ठिकाने के रूप में कर रहे हैं, बल्कि गाजा और मिस्र के बीच माल और हथियारों की तस्करी के लिए, एक चैनल के रूप में भी इनका इस्तेमाल शुरु कर दिया है.

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: पुलिस ने दिया मुआवजे का लालच, दरोगा बोला - जो मिल रहा ले लो

सुरंगों के संकरे रास्ते, बड़े कमरों की तरफ खुलते हैं, जिनमें हथियार, राशन और आतंकियों के रहने का इंज़ताम है. इन सुरंगों में मोटरसाइकिलें और गाड़ियां भी चलती हैं. कई सुरंगे तो 14 मंज़िला इमारतों के बराबर हैं.

इज़रायली सेना का कहना है कि इन सुरंगों के रास्ते, गाज़ा के अस्पतालों के अंदर से भी बनाए गए हैं. ऐसे में इज़रायी सेना ने गाज़ा के सबसे बड़े अस्पताल अल शिफा का एनिमेशन भी जारी किया, और गाज़ा के दूसरे सबसे बड़े कुद्स अस्पताल को खाली करने का अल्टीमेटम भी दिया. अब इज़रायली सेना, इन्हीं सुरंगों पर तोप के गोले बरसा रही है. इन्हीं सुरंगों में हमास के आतंकियों को दफन कर रही है, और बंधकों को छुड़ा रही है.

You missed