खबर शेयर करें -

📌 ज़बरदस्त हाइलाइट्स:

  • नैनीताल जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर बीजेपी प्रत्याशी दीपा दरमवाल ने 11 वोट पाकर कब्ज़ा जमाया।

  • कांग्रेस प्रत्याशी पुष्पा नेगी को 10 वोट मिले, 1 मत रद्द।

  • उपाध्यक्ष पद पर भाजपा व कांग्रेस प्रत्याशियों को बराबर 11-11 वोट… फैसला टॉस से!

  • किस्मत ने साथ दिया और कांग्रेस की देवकी बिष्ट उपाध्यक्ष बनीं।

  • चुनाव में तब और सनसनी फैली, जब 5 सदस्य कथित अपहरण की वजह से वोटिंग में शामिल नहीं हो पाए।

  • कोर्ट-कचहरी से लेकर “गायब” सदस्यों तक — पूरे प्रदेश में इस चुनाव की चर्चा चरम पर।