खबर शेयर करें -

दिल्ली विश्वविद्यालय ने डीयू पोस्ट ग्रेजुएशन एडमिशन 2022 के चौथे / स्पॉट राउंड शेड्यूल की घोषणा भी कर दी है. यूनिवर्सिटी बुधवार, 21 दिसंबर को डीयू पीजी फोर्थ/स्पॉट एडमिशन लिस्ट जारी करेगी. जो छात्र डीयू पीजी स्पॉट एडमिशन राउंड में शामिल होना चाहते हैं, वे इस ऑफिशियल पोर्टल admission.uod.ac.in पर उपलब्ध पूरा शेड्यूल चेक कर सकते हैं.

DU PG Admission 2022: इस दिन तक ही ले सकेंगे एडमिशन
डीयू द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार, छात्र चौथे या स्पॉट एडमिशन राउंड के लिए 22 दिसंबर (सुबह 10 बजे) से 23 दिसंबर (रात 11:59 बजे) के बीच आवेदन कर सकते हैं. डिपार्टमेंट और कॉलेज 22 दिसंबर (सुबह 10 बजे) से 24 दिसंबर (शाम 5 बजे) तक डीयू पीजी चौथी/स्पॉट एडमिशन लिस्ट के लिए आवेदन करने वाले छात्रों के एडमिशन को वेरिफाई और अप्रूव करेगा. वहीं चौथी लिस्ट के तहत छात्र 25 दिसंबर (रात 11:59 बजे) तक आवेदन शुल्क का भुगतान कर सकेंगे.

डीयू पीजी स्पॉट राउंड एडमिशन प्रक्रिया कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम (CSAS) के एडमिशन पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आयोजित की जाएगी.

DU PG Admission 2022: ऐसे कर सकेंगे आवेदन 
डीयू पीजी चौथी मेरिट लिस्ट के तहत एडमिशन लेने व आवेदन करने के लिए छात्रों को सबसे पहले अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड का उपयोग करके डीयू एडमिशन पोर्टल पर लॉग इन करना होगा. इसके बाद छात्रों को सावधानीपूर्वक मांगी गई जरूरी डिटेल दर्ज करनी होगी और सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने होंगे. छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे निर्धारित समय सीमा के भीतर आवेदन शुल्क का भुगतान करके आपना एडमिशन कंफर्म कर लें. इसके अलावा छात्र आवेदन फॉर्म को डाउनलोड कर उसका एक प्रिंटआउट निकालकर अपने पास जरूर रख लें.

You missed