खबर शेयर करें -

दिल्ली में सर्दियों की छुट्टी का ऐलान कर दिया गया है. 1-15 जनवरी तक स्कूल बंद रहेंगे. लगातार गिरते तापमान के चलते ये फैसला लिया गया है. बता दें कि हाल ही में दिल्ली-एनसीआर में सर्दी तेजी से बढ़ी है. पिछले कई दिनों से सुबह के समय आसमान में धुंध छाई रहती है. विजिबिलटी भी काफी कम होती है. माना जा रहा है कि इसी के चलते सर्दियों की छुट्टी का ऐलान दिल्ली में प्रशासन ने किया है.

जान लें कि दिल्ली समेत गंगा के मैदानी इलाकों में सुबह घना कोहरा छा जा रहा है. इससे सड़क और रेल यातायात दोनों प्रभावित हो रहे हैं. रेलवे के एक प्रवक्ता ने गुरुवार को बताया कि 20 ट्रेनें 1.5 से 4.5 घंटे की देरी से चल रही हैं. वहीं, एयरपोर्ट के एक अधिकारी ने बताया कि एयर ट्रैफिक पर कोहरे का कोई प्रभाव नहीं पड़ा.