10वीं पास उम्मीदवारों के लिए रेलवे में शामिल होने का शानदार मौका है. सेंट्रल रेलवे में अपरेंटिस पदों पर 2000 से ज्यादा रिक्तियों के लिए आवेदन मांगे गए थे जिसकी आखिरी तारीख नजदीक है. जिन उम्मीदवारों ने अभी तक सेंट्रल रेलवे अपरेंटिस भर्ती का एप्लीकेशन फॉर्म नहीं भरा है, वे जल्द आवेदन कर सकते हैं.
इन ट्रेड्स में कुल 2422 वैकेंसी
ये वैकेंसी मुंबई, भुसावल, पुणे, नागपुर, सोलपुर कलस्टर के लिए निकाली गई है. यहां फिटर, वेल्डर, कारपेंटर, पेंटर, टेलर, इलेक्ट्रीशियन, मशीनिस्ट समेत कई ट्रेड्स में कुल 2422 अपरेंटिस पदों को भरा जाएगा. ट्रेनिंग की अवधि एक साल होगी.
कलस्टर वाइज वैकेंसी डिटेल्स
रेलवे की अधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक, मुंबई कलस्टर 1659, भुसावल कलस्टर 418, पुणे कलस्टर 152, नागपुर कलस्टर 114, सोलपुर कलस्टर में 79 पदों पर भर्ती निकली है. इन सभी पदों पर उम्मीदवारों का चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा.
शैक्षणिक योग्यता
मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ 10वीं (हाईस्कूल) परीक्षा पास होना चाहिए. इसके अलावा संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट कोर्स किया होना चाहिए.
शैक्षणिक योग्यता
मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ 10वीं (हाईस्कूल) परीक्षा पास होना चाहिए. इसके अलावा संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट कोर्स किया होना चाहिए.
आयु सीमा
15 दिसंबर 2022 तक योग्य उम्मीदवारों की आयु सीमा कम से कम 15 वर्ष और अधिकतम 24 साल तक ही होनी चाहिए. हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सेंट्रल रेलवे अधिनियम अपरेंटिस 2023-24 के तहत अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी. शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा की पूरी जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देख सकते हैं.
आवेदन शुल्क
आवेदन करने के लिए जनरल, ओबीसी, ईडब्लूएस कैटेगरी के लोगों को 100 रुपये बतौर शुल्क देना होगा. वहीं, एससी, एसटी और पीएच कैटेगरी के लिए कोई भी शुल्क देय नहीं है. आवेदन शुल्क का भुगतान डेबिट, क्रेडिट या नेट बैकिंग माध्यम से करना होगा. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार यहां क्लिक करके आधिकारिक नोटिफिकेशन देख सकते हैं.
कैसे करें आवेदन
सेंट्रल रेलवे अपरेंटिस भर्ती के ऑनलाइन आवेदन 15 दिसंबर 2022 से शुरू हुए थे और योग्य उम्मीदवारों को आवेदन के लिए एक महीने का समय दिया गया था. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार रेलवे रिक्रूटमेंट सेल की अधिकारिक वेबसाइट rrccr.com पर विजिट करके 15 जनवरी 2023 तक आवेदन कर सकते हैं