खबर शेयर करें -

नगर के अंबेडकर पार्क में मानव उत्थान सेवा समिति द्वारा किया गया आयोजन
लालकुआं यहां नगर के अंबेडकर पार्क रामलीला मैदान में मानव उत्थान सेवा समिति द्वारा स्वामी विवेकानंद जी की पावन जयंती पर निर्धन असहाय लोगों को कंबल वितरित किए गए कुल 81 लोगों को कंबल देकर समाज सेवा का लक्ष्य निर्धारित किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए पूर्व विधायक नवीन चंद्र दुमका चेयरमैन लालचंद सिंह तथा मानव उत्थान सेवा समिति के कुमाऊं प्रभारी महात्मा सत्यबोधा नंद जी नगर के प्रख्यात चिकित्सक डॉक्टर सीमा मधवारने कहा कि विवेकानंद जी के विचार आज भी प्रासंगिक है उन्होंने पूरी दुनिया को सनातन धर्म की महान परंपराओं का बोध कराया और अमेरिका ब्रिटेन यूरोप के देशों में सनातन धर्म एवं संस्कृति का डंका बजाया इस दौरान निर्धन व कमजोर वर्ग के लोगों को कंबल वितरित करने के अलावा प्रसाद वितरण भी किया गया मानव उत्थान सेवा समिति के महात्मा जी एवं स्वामी विवेकानंद जी के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए जरूरतमंदों की सेवा में आगे आने का आह्वान किया इस अवसर पर पूर्व चेयरमैन रामबाबू मिश्रा समाजसेवी पियूष मिश्रा नगर पंचायत के उपाध्यक्ष प्रेम नाथ पंडित श्रीमती राज लक्ष्मी पंडित स्वामीनाथ राधेश्याम यादव गोपाल भट्ट तिलकधारी शोभा जोशी तारा पांडे चंपा नौगाई सीमा परिहार उमाशंकर भट्ट पुष्पा भट्ट भुवन भट्ट श्रीमती नंदी उप्रेती मधु अग्रवाल शांति जीना समेत अनेकों लोग मौजूद

यह भी पढ़ें -  खुदकुशी से पहले क्यों बन गया स्री? 22 साल का लड़का साड़ी पहन फंदे से लटका; लिपिस्टिक-काजल भी लगाया

You missed