खबर शेयर करें -

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) विदेश मंत्री एस जयशंकर के हमले के बाद से पाकिस्तान बिलबिलाया हुआ है. पाक विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो के बाद अब शहबाज की मंत्री शाजिया मर्री ने भी भारत के खिलाफ जहर उगला है. शाजिया मर्री ने गीदड़भभकी दी है कि पाकिस्तान तमाचे का जवाब तमाचे से देना जानता है. मर्री ने पाकिस्तान के परमाणु शक्ति होने की बात करते हुए कहा कि हम चुप बैठने वालों में से नहीं है.

पाकिस्तान सरकार में मंत्री शाजिया मर्री ने कहा कि पाकिस्तान को जवाब देने आता है. पाकिस्तान एक थप्पड़ के जवाब में दूसरा गाल आगे करने वाला देश नहीं है. एस जयशंकर की बात दोहराते हुए शाजिया ने कहा कि यूएन में पाकिस्तान को आतंक का केंद्र बताया गया. यह पाकिस्तान के खिलाफ प्रोपेगेंडा है.

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने गुरुवार को कहा था कि दुनिया पाकिस्तान को आतंकवाद के केंद्र के तौर पर देखती है. जयशंकर ने कहा कि पाकिस्तान को अपनी हरकतों से बाज आना चाहिए और एक अच्छा पड़ोसी बनने की कोशिश करनी चाहिए. दुनिया “बेवकूफ” नहीं है. जयशंकर ने कहा कि पाकिस्तान को भी दुनिया के अन्य देशों की तरह विकास की राह अपनानी चाहिए.

एस जयशंकर के बयान से तिलमिलाए पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने कहा था कि मैं भारत को बताना चाहता हूं कि ओसामा बिन लादेन मर चुका है, लेकिन गुजरात का कसाई जिंदा है और वह भारत का प्रधानमंत्री है. भुट्टो ने कहा था कि उनके (पीएम मोदी) के प्रधानमंत्री बनने तक इस देश में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया था. ये आरएसएस के प्रधानमंत्री और आरएसएस के विदेश मंत्री हैं. आर एस एस क्या है? आरएसएस हिटलर के ‘एसएस’ से प्रेरित है.’

You missed