हिंदी कैलेंडर का 11वां महीना यानी कि माघ महीना शुरू होने वाला है. माघ का महीना भगवान सूर्य, मां गंगा और भगवान विष्णु की पूजा के लिए सबसे खास महीना होता है. आइए जानते हैं 7 जनवरी से शुरू हो रहे इस महीने में क्या करें और क्या ना करें.
अंग्रेजी कैलेंडर की तरह हिंदी कैलेंडर में भी 12 महीने होते हैं. हालांकि हिंदी महीनों की शुरुआत चैत्र मास से होती है. साल 2023 के जनवरी महीने में हिंदी कैलेंडर के अनुसार माघ का महीना रहेगा. माघ के महीने को स्नान-दान और तप के लिए बहुत महत्वपूर्ण महीना माना गया है. माघ महीने में सूर्य देव, मां गंगा और भगवान विष्णु की पूजा की जाती है. मान्यता है कि इस महीने में पवित्र नदियों में स्नान करने से पुण्य मिलता है. वही भगवान विष्णु और सूर्य देव की पूजा करने से व्यक्ति को सारे पापों से मुक्ति मिलती है और मृत्यु के बाद मोक्ष मिलता है. साल 2023 में माघ का महीना 7 जनवरी 2023 से शुरू होगा. हिंदू धर्म में बेहद पवित्र महीने माने गए मां के महीने में को लेकर कुछ नियम बताए गए हैं, जिनका पालन करना न केवल इस जन्म में बल्कि अगले जन्म में भी बहुत लाभ देता है.
माघ के महीने में क्या करें क्या न करें
– माघ के महीने में पवित्र नदियों में स्नान जरूर करना चाहिए कोशिश करें कि गंगा नदी में स्नान करें. यदि ऐसा संभव ना हो तो नहाने के पानी में गंगा जल मिलाकर स्नान करें. माघ महीने में सुबह जल्दी स्नान करके सूर्य को अर्घ्य देना बहुत लाभ देता है.
– इसके अलावा माघ महीने में रोज गीता का पाठ करना चाहिए. ऐसा करने से मन शांत रहता है, भगवान विष्णु का आशीर्वाद मिलता है और आपके जीवन में सकारात्मकता दिया सुख समृद्धि आती है.
– माघ महीने में रोजाना भगवान विष्णु की पूजा करें. साथ ही उन्हें पूजा में तिल जरूर अर्पित करें. मान्यता है कि भगवान विष्णु की पूजा में तिल अर्पित करने से व्यक्ति के सारे पाप तिल-तिल करके नष्ट हो जाते हैं. इसके अलावा इस महीने में रोज तिल खाने और जल में तिल मिलाकर स्नान करने से भी बहुत पुण्य मिलता है.
– भगवान विष्णु की कृपा पाने के लिए माघ मास में रोज सुबह और शाम तुलसी जी की पूजा जरूर करें. ऐसा करने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होती है.
– माघ मास में दान जरूर करें इस महीने में गर्म कपड़ों का दान और तिल का दान बहुत लाभ देता है.
– माघ के महीने में कभी भी नॉनवेज शराब जैसे तामसिक चीजों का सेवन ना करें. इसके अलावा इस महीने इस महीने में मूली का सेवन करना भी वर्जित बताया गया है. धर्म शास्त्रों के अनुसार माघ के महीने में मूली का सेवन करना मदिरा के सेवन करने जैसा माना गया है.