खबर शेयर करें -

टीम इंडिया (Team India) ने बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट के पहले मैच में एक आसान जीत दर्ज की थी. वहीं, दोनों टीमों के बीच सीरीज का आखिरी मैच 22 दिसंबर से मीरपुर में खेला जाएगा. ये मैच टीम इंडिया के एक खिलाड़ी के करियर के लिए काफी अहम रहने वाला है. ये खिलाड़ी चटगांव के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट में पूरी तरह फ्लॉप रहा था.

दांव पर आया इस खिलाड़ी का करियर

बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में भारत की जीत के हीरो कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) और अक्षर पटेल (Axar Patel) रहे थे. इन दोनों खिलाड़ियों की फिरकी के सामने बांग्लादेशी बल्लेबाजी काफी परेशानी में दिखे थे. लेकिन जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम की स्पिन फ्रेंडली पिच पर दिग्गज स्पिनर आर अश्विन (R Ashwin) पूरी तरह फ्लॉप रहे थे. आर अश्विन (R Ashwin) पूरे ही मैच में विकेट लेने के लिए तरसते नजर आए थे. ऐसे में सीरीज का आखिरी मैच उनके लिए काफी अहम रहने वाला हैं.

यह भी पढ़ें -  भारत: ल्यूपिन को बड़ी सफलता: कैंसर रोगियों के 'न्यूट्रोपेनिया' उपचार हेतु बायोसिमिलर दवा 'आर्मलुपेग' को मिली अमेरिकी FDA की मंज़ूरी

दो पारियों में मिला सिर्फ 1 विकेट 

पहले टेस्ट में कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) और अक्षर पटेल (Axar Patel) ने मिलकर कुल 13 विकेट अपने नाम किए थे. वहीं, आर अश्विन (R Ashwin) ने मैच की पहली पारी में 10 ओवर गेंदबाजी की थी, जिसमें उन्होंने 34 रन खर्च किए, लेकिन वह विकेट हासिल करने में नाकाम रहे थे. वहीं, दूसरी पारी में आर अश्विन (R Ashwin) 27 ओवर गेंदबाजी करते हुए 75 रन देकर 1 ही विकेट झटक सके थे.

यह भी पढ़ें -  भारत: ल्यूपिन को बड़ी सफलता: कैंसर रोगियों के 'न्यूट्रोपेनिया' उपचार हेतु बायोसिमिलर दवा 'आर्मलुपेग' को मिली अमेरिकी FDA की मंज़ूरी

टीम इंडिया को जिताए कई मैच 

आर अश्विन (R Ashwin) टेस्ट क्रिकेट में भारत के सबसे सफल गेंदबाजों में से एक हैं. वह टीम इंडिया के लिए अभी तक कुल 87 मैच खेल चुके हैं, इन मैचों में आर अश्विन (R Ashwin) के नाम 443 विकेट हैं. अश्विन टेस्ट में अच्छी बल्लेबाजी भी करते हैं. उनके नाम टेस्ट में 2989 रन दर्ज हैं, जिसमें 13 अर्धशतक और 5 शतक शामिल हैं. वह भारत के लिए 113 वनडे और 65 टी20 मैच भी खेल चुके हैं.

यह भी पढ़ें -  भारत: ल्यूपिन को बड़ी सफलता: कैंसर रोगियों के 'न्यूट्रोपेनिया' उपचार हेतु बायोसिमिलर दवा 'आर्मलुपेग' को मिली अमेरिकी FDA की मंज़ूरी

दूसरे टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड 

केएल राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, केएस भरत, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, अभिमन्यु ईश्वरन, सौरभ कुमार, जयदेव उनादकट.

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad