खबर शेयर करें -

आईपीएल 2023 के ऑक्शन टीम इंडिया से बाहर किए गए तीन खिलाड़ी मालामाल हो सकते हैं. इन तीनों ही खिलाड़ियों की बेस प्राइस 1 करोड़ रुपये है. 

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) के लिए बीसीसीआई (BCCI) ने अपनी तैयारी पूरी कर ली हैं. आज (23 दिसंबर) कोच्चि में कुल 405 खिलाड़ियों की किस्मत का फैसला होगा. इस ऑक्शन में 273 भारतीय खिलाड़ी और 132 विदेशी खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. खास बात ये है कि इस 405 खिलाड़ियों की लिस्ट में सिर्फ 3 ही भारतीय ऐसे हैं जिनकी बेस प्राइस 1 करोड़ रुपये है. ये तीनों ही खिलाड़ी फिलहाल टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं.

1 करोड़ की बेस प्राइस में सिर्फ 3 भारतीय खिलाड़ी 

आईपीएल 2023 के ऑक्शन में 10 फ्रेंचाइजियों को मिलाकर 87 खिलाड़ियों खरीदने हैं. इस बार सबसे सबसे ज्यादा 2 करोड़ रुपये की बेस प्राइस में कुल 19 खिलाड़ी हैं, ये सभी विदेशी हैं. इसके बाद 1.5 करोड़ की बेस प्राइस में 10 खिलाड़ी शामिल हैं, इनमें भी भारत का एक भी खिलाड़ी नहीं है. वहीं, 1 करोड़ के बेस प्राइस में 24 खिलाड़ियों के नाम हैं. इन 24 में से भारत के 3 खिलाड़ी ही शामिल किए गए हैं. ये 3 खिलाड़ी मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal), मनीष पांडे (Manish Pandey) और केदार जाधव (Kedar Jadhav) हैं.

इस खिलाड़ी का मालामाल होना तय!

साल 2021 के बाद नहीं बना टीम इंडिया का हिस्सा

मनीष पांडे (Manish Pandey) पिछले आईपीएल सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स का हिस्सा था, लेकिन खराब खेल के चलते उन्हें टीम से बाहर किया गया है. मनीष पांडे ने टीम इंडिया (Team India) के लिए अब तक 39 टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने की 44.31 औसत और 126.15  की स्ट्राइक रेट से 709 रन बनाए. उन्होंने भारत के लिए अपना आखिरी मैच जुलाई 2021 में खेला था.

भारत के लिए साल 2017 में खेला आखिरी टी20 

केदार जाधव (Kedar Jadhav) इस लिस्ट में सबसे सीनियर भारतीय खिलाड़ी हैं. केदार जाधव (Kedar Jadhav) ने टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी मैच साल 2020 में खेला था, वहीं साल 2017 के बाद से उन्होंने भारत के लिए एक भी टी20 मैच नहीं खेला है. उन्होंने टीम इंडिया के लिए कुल 73 वनडे और 9 टी20 मैच खेले हैं.

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad