भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. टीम इंडिया से संन्यास ले चुके दो खिलाड़ी एक बार फिर मैदान पर खेलते दिखाई देंगे. इन खिलाड़ियों ने टीम इंडिया के लिए 2007 टी20 वर्ल्ड कप और 2011 वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट खेले हैं, इतना ही नहीं टीम इंडिया को ये टूर्नामेंट्स जिताने में इन खिलाड़ियों का बड़ा हाथ रहा था. हालांकि ये खिलाड़ी एक टी20 लीग में खेलते दिखाई देंगे.
मैदान पर लौटने जा रहे ये खिलाड़ी
भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) और यूसुफ पठान (Yusuf Pathan) एक बार फिर मैदान पर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं. ये दोनों खिलाड़ी इस बार दुबई की इंटरनेशनल लीग टी20 (ILT20 2023) में दिखाई देने वाले हैं. दुबई कैपिटल्स (Dubai Capitals) ने इन दोनों खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया है. आरको बता दें कि जनवरी में इंटरनेशनल लीग टी20 का पहला सीजन खेला जाना है.
भारत को जिताए दो वर्ल्ड कप
2007 टी20 वर्ल्ड कप और 2011 वनडे वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीमों का हिस्सा रहे 42 साल के यूसुफ पठान (Yusuf Pathan) ने सोशल मीडिया पर इस लीग से जुड़ने की जानकारी दी. 2021 में इंटरनेशनल क्रिकेट और आईपीएल छोड़ने के बाद, पठान लीजेंड्स लीग क्रिकेट में शामिल हो गए और हाल ही में समाप्त हुए 2022 सीजन को दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी के रूप में समाप्त किया. भीलवाड़ा किंग्स का प्रतिनिधित्व करते हुए, पठान ने 7 मैचों में 30.66 की औसत से 48 के उच्चतम स्कोर के साथ कुल 184 रन बनाए.
हाल ही में किया था संन्यास का ऐलान
रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) ने 14 सितंबर 2022 को ही क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान किया था. रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) 2007 टी20 वर्ल्ड कप की टीम का हिस्सा थे. रॉबिन उथप्पा ने साल 2006 में टीम इंडिया में डेब्यू किया था. रॉबिन उथप्पा ने मध्यक्रम से लेकर ऊपरी क्रम तक लगभग हर ऑर्डर में बैटिंग की. उन्होंने टीम इंडिया के लिए 46 वनडे और 13 टी20 मैच खेले थे. उन्होंने वनडे में 25.94 की औसत से 934 बनाए, वहीं टी20 में उन्होंने 24.9 की औसत से 249 रन जड़े थे.