खबर शेयर करें -

कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक राकेश शाह ने बताया कि जितेंद्र साहनी उर्फ डोमा मूलनिवासी फजला दरभंगा बिहार हाल निवासी केशवपुरी जो कि कूड़ा बीनने का कार्य करता था। उसकी पहली पत्नी अपने सगे भतीजे के साथ लगभग डेढ़ माह पूर्व भाग गई थी। जिसके बाद से वह अपनी दूसरी शादी के फिराक में था। परंतु दोनों बच्चियां उसकी शादी में रोड़ा बन रही थी।

उत्तराखंड में बढ़ता लव जिहाद – श्रीनगर में बेटा और पिता धर्मांतरण कानून में गए जेल, हरिद्वार में एक अन्य आरोपी की तलाश जारी

एक व्यक्ति ने अपनी दूसरी शादी में बाधा बन रही दो बच्चियों की अपने घर में ही गला घोट कर हत्या कर दी। मामला नगरपालिका अंतर्गत केशवपुरी का है। जहां पर जितेंद्र साहनी उर्फ डोमा नाम के व्यक्ति ने डेढ़ माह पूर्व अपनी पहली पत्नी के किसी अन्य युवक के साथ भाग जाने के बाद अपनी दूसरी शादी करनी चाही। परंतु पहली शादी के बाद पैदा हुई दो मासूम बच्चियां उक्त व्यक्ति की शादी में रोड़ा बनती रहीं।

यह भी पढ़ें -  ऋषिकेश के सैलून में कर्मचारी लड़की से नाई ने की छेड़छाड़, लोगों ने पिटाई के बाद पुलिस को सौंपा, हुआ गिरफ्तार

जिसको लेकर शुक्रवार साय उक्त व्यक्ति ने अपनी दोनों मासूम बेटियों की गला दबाकर बेरहमी से हत्या कर दी। देर साय हत्यारोपी की मां के घर पहुंचने के बाद मामले का पता चला। जिस पर पुलिस को सूचना दी गई। जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों बच्चियों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आई।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी रोडवेज बस में महिला से लाखों के आभूषण चोरी, पुलिस ने दर्ज किया मामला

जहां पर डॉक्टरों ने परीक्षण कर दोनों बच्चियों को मृत घोषित कर दिया। कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक राकेश शाह ने बताया कि जितेंद्र साहनी उर्फ डोमा मूलनिवासी फजला दरभंगा बिहार हाल निवासी केशवपुरी जो कि कूड़ा बीनने का कार्य करता था। उसकी पहली पत्नी अपने सगे भतीजे के साथ लगभग डेढ़ माह पूर्व भाग गई थी। जिसके बाद से वह अपनी दूसरी शादी के फिराक में था।

परंतु दोनों बच्चियां उसकी शादी में रोड़ा बन रही थी। इसको लेकर उसने अपनी तीन साल की बेटी आंचल व डेढ़ साल की बेटी अनीशा की गला घोट कर हत्या कर दी। आरोपित के घर में उसकी मां भी रहती थी। जो कि घटना के समय कूड़ा बीनने के लिए गई हुई थी। जिसके वापसी आने के बाद ही घटना का पता चल पाया है। उन्होंने बताया कि आरोपित की आखरी लोकेशन डोईवाला रेलवे स्टेशन के पास प्राप्त हुई है ।इसको लेकर टीमें गठित करते हुए सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें -  उधम सिंह नगर पुलिस विभाग में चली तबादला एक्सप्रेस, 28 सब इंस्पेक्टर इधर से उधर, देखें लिस्ट

बिन्दुखत्ता – बिन्दुखत्ता में वाहन चेकिंग के दौरान कार से बरामद हुई भरी मात्रा में चरस, दो युवक गिरफ्तार