खबर शेयर करें -

उधम सिंह नगर जिले में सोमवार 6 जनवरी को बड़ा हादसा हो गया. सितारगंज कोतवाली क्षेत्र में मां-बेटे सड़क हादसे का शिकार हो गए. इस हादसे में दोनों की मौत हो गई. मां-बेटे की मौत के बाद घर में कोहराम मचा हुआ है. बताया जा रहा है कि बाइक सवार मां-बेटे ट्रक की चपेट में आ गए थे.

यह भी पढ़ें -  🚨 लालकुआं में रहस्यमयी वृद्धा! परिवार से भटकी, बोलने में अक्षम… पहचान कराने को सोशल मीडिया पर अभियान शुरू,आप भी कर सकते हैं मदद

जानकारी के मुताबिक दुर्घटना सोमवार दोपहर बाद की है. हल्द्वानी के कमलुआ गांजा के रहने वाले 18 साल के अंकित पुत्र गोपाल सिंह बाइक पर अपनी 45 साल की मां जानकी देवी के साथ खटीमा रिश्तेदारों के यहां जा रहे थे. तभी बीच रास्ते में सितारगंज बमनपुरी के पास सामने आ रहे कैंटर ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी.

यह भी पढ़ें -  🚨😱🔥 प्रतिष्ठित Boarding School में हड़कंप! 14 वर्षीय छात्रा से Sexual Harassment करने वाला Swim Coach दोषी — कोर्ट ने सुनाई 5 साल की सजा, Principal पर भी गिरी गाज! 😱🔥

पुलिस के मुताबिक इस हादसे में 18 साल के अंकित की तो मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि अंकित की मां जानकी देवी गंभीर रूप से घायल हो गई थी. पुलिस ने तत्काल जानकी देवी को सीएचसी सितारगंज भिजवाया, लेकिन उपचार के दौरान जानकी देवी की भी मौत हो गई.

पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. वहीं इस घटना के बाद मृतकों के घर में कोहराम मचा गया. पुलिस हादसे के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है. इस हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर फरार हो गया. हालांकि पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है.