लालकुआं। नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड के तत्वावधान में विकासखंड धारी के नई बाखली (कोकिलबना) में नई दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति का भव्य उद्घाटन किया गया। इस मौके पर संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा के मार्गदर्शन में 10 दुग्ध उत्पादक समितियों में कुल ₹30,67,174 का बोनस वितरण कर सैकड़ों किसानों को लाभ पहुंचाया गया।उद्घाटन समारोह में भीमताल के पूर्व विधायक दान सिंह भंडारी तथा ब्लॉक प्रमुख डॉ. हरीश बिष्ट मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि दुग्ध समितियाँ ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं, जो किसानों, महिलाओं और युवाओं को स्वरोजगार व नियमित आय का अवसर प्रदान करती हैं।संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा ने कहा कि नैनीताल दुग्ध संघ किसानों की मेहनत का सही मूल्य सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने आश्वासन दिया कि संघ भविष्य में और योजनाओं के माध्यम से किसानों के हित में काम करेगा।बोनस वितरण कार्यक्रम में लोद गल्ला, साकारपाटा, सूपी, गांवसारी, सुनकिया (धारी), बूढ़ीबना, आमपढ़ाव, ज्योली, ज्योलीकोट, गेठिया समेत अन्य समितियों के दुग्ध उत्पादकों को प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई। उपभोक्ताओं और उत्पादकों के बीच विश्वास बढ़ाने में बोनस वितरण ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।इस मौके पर संघ के कई पदाधिकारी, क्षेत्रीय पर्यवेक्षक, ग्राम प्रधान, सरपंच तथा सैकड़ों दुग्ध उत्पादक शामिल हुए और संघ की कार्यप्रणाली की जमकर सराहना की। उन्होंने अधिक से अधिक किसानों को समितियों से जुड़ने का आह्वान किया।यह आयोजन ग्रामीण क्षेत्र की आर्थिक समृद्धि और सामाजिक विकास के लिए एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।