खबर शेयर करें -

तराई पूर्वी वन विभाग डॉली रेंज के वन कर्मियों ने लालकुआं क्षेत्र से किच्छा की ओर ले जायी जा रही लाखों रुपए की इमारती लकड़ी के फ्रेम बरामद करते हुए वन अधिनियम के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें -  रामनगर में बाघ ने मजदूर को बनाया निवाला, गुस्साए ग्रामीणों ने शव रखकर किया प्रदर्शन, जाम की सड़क

शांतिपुरी बन बैरियर पर वन कर्मियों के गश्ती दल ने लालकुआं किच्छा रोड पर टाटा टेंपो छोटा हाथी रजिस्ट्रेशन नंबर यूके 04 सीए- 7290 से वन उपज सेमल प्रजाति की इमारती लकड़ी के 100 से अधिक फ्रेम का अवैध अभिवहन करने पर डौली रेंज की गश्ती दल ने उक्त वाहन को जप्त करते हुए लालकुआ वन केंपस में खड़ा कर दिया। वन क्षेत्राधिकारी नवीन पवार ने बताया कि विभाग द्वारा अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।