अल्मोड़ा में हुए दुखद बस हादसा हुआ है, हादसे में छोटे बच्चे हों या बड़े बूढ़े सभी को जो चीज सबसे पहले चाहिए थी.. वो थी प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं और 108 एम्बुलेंस सेवाएं। बस हादसे के बाद स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत का भी बड़ा बयान आया है, उन्होंने कहा कि पहाड़ों पर 25 मिनट व मैदान में 15 मिनट में 108 आपातकालीन सेवा न पहुंचने पर अब तीन गुना जुर्माना लगेगा।
दरअसल, ये कदम राज्य की आपातकालीन सेवाओं को प्रभावी बनाने के लिए उठाया गया है। दुर्घटनाओं और आपातकालीन स्थितियों में त्वरित सहायता की उपलब्धता की आवश्यकता होती है, बता दें बीते सोमवार को हुए अल्मोड़ा बस हादसे के बाद स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत आपातकालीन सेवाओं की जवाब देही व रिस्पांस टाइम को सुधारने के निर्देश देते हुए नजर आए हैं। यमुना कॉलोनी में अपने आवास पर हुई बैठक में डॉ धन सिंह रावत ने कहा कि पहाड़ों पर 108 एम्बुलेंस सेवा 25 मिनट के भीतर और मैदान में 15 मिनट के भीतर ना पहुंचने पर तीन गुना जुर्माना लगाया जाएगा।
बैकअप में भी रहेगी 108 एंबुलेंस
स्वस्थ्य मंत्री ने कहा कि कुछ 108 एंबुलेंस को बैकअप में भी रखा जाएगा, जो गंभीर रूप से घायल या रैफर्ड मरीजों को सीधे रैफर्ड अस्पताल पहुंचाएगी। डा रावत ने इसके लिए विभागीय अधिकारियों को गाइडलाइन तैयार करने के निर्देश दिए हैं। राजकीय मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पतालों को भी ऐसे समय में मरीजों को उपचार देने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने जिला अस्पताल मेडिकल कॉलेज में सभी आपातकालीन सेवाओं को चाक-चौबंद रखने के निर्देश अधिकारियों को दिए।